मुलायम सिंह के बहनोई बीजेपी में शामिल, कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य और एसपी के पूर्व विधायक ने भी जॉइन की बीजेपी

280 0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद से ही बीजेपी, कांग्रेस, एसपी और बीएसपी समेत तमाम दलों में दल बदल की भगदड़ मची हुई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की बहू अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के एक दिन बाद, उनके बहनोई और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व नेता प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए. गुरुवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को भी कई नेताओं ने झटके दिए, ताजा घटनाक्रम के तहत मुलायम सिंह यादव के बहनोई समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा लखनऊ में कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य ने भी बीजेपी जॉइन की.

‘लड़की हूं मगर कांग्रेस ने लड़ने का मौका नहीं दिया’

बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रियंका मौर्य ने कहा, समाज सेवा के बेहतर मंच के लिए बीजेपी में आई हूं. मैं लगातार कांग्रेस में काम कर रही थी. उनके नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के उलट मुझे लड़ने का मौका नहीं दिया गया.

गुप्‍ता ने अखिलेश पर लगाए चाचा शिवपाल को प्रताड़‍ित करने का आरोप

समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व नेता प्रमोद गुप्ता ने औरैया में अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘आज दोपहर में मैं लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सपा माफियाओं और अपराधियों को शरण दे रही है और ऐसी पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है. गुप्‍ता ने आरोप लगाया कि अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव को कैद किया हुआ है. नेताजी (मुलायम सिंह) और शिवपाल को अखिलेश ने प्रताड़ित किया.

अपर्णा ने मांगा लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई थीं. अपर्णा मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं. दोनों ने 2011 में शादी की. सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांगा है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पश्चिम बंगाल के विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी, ममता बनर्जी बोलीं- दूसरे सूबों से कम है तनख्वाह, 40 हजार की मिलेगी Hike

Posted by - September 7, 2023 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्य के विधायकों के वेतन में 40 हजार रुपये प्रति माह…

कांग्रेस नेताओं ने निकाला मार्च, राहुल गांधी हिरासत में, कहा- भारत पुलिस स्टेट, मोदी हैं राजा

Posted by - July 26, 2022 0
नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने दूसरी बार पेशी हो रही…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *