पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘PM भारतीय जन उर्वरक परियोजना’, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी जारी की

189 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम किसान योजना के तहत किसानों के लिए 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त भी जारी की गई। दिवाली से पहले पीएम मोदी ने किसानों को ये तोहफा दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ का शुभारंभ भी किया।

पीएम मोदी द्वारा क़िस्त जारी करते ही देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि पहुंच गई। वहीं ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ आयोजन को देखने के लिए देश भर के 13,500 से अधिक किसान दिल्ली पहुंचे हैं। इसके साथ ही लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप भी यहां मौजूद हैं।

वहीं ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ के शुभारंभ के साथ ही देशभर में 600 से अधिक किसान समृद्धि केन्द्रों की शुरुआत हुई। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “आज देश में 600 से ज्यादा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हो रही है। किसान समृद्धि केंद्र किसान के लिए सिर्फ उर्वरक खरीद और बिक्री का केंद्र नहीं है, ये एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ट नाता जोड़ने वाला, उसकी हर आवश्यकता में मदद करने वाला केंद्र है।”

पीएम मोदी ने कहा, “वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी। ये ब्रांड है – भारत। यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर के लिए भारत अब तेजी से लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है। नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है। जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है। ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है।” बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। ईकेवाईसी न करवाने के कारण 77 हजार किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचेगा।

क्या है किसान समृद्धि केन्द्र, जानें

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र किसानों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से खोला गया है। किसान समृद्धि केंद्र से किसान उर्वरकों, कीटनाशकों की खरीदारी करने के साथ-साथ फार्म इक्विपमेंट, मशीनरी आदि भी किराए पर ले सकेंगे। इसके साथ ही किसान समृद्धि केंद्रों में सरकारी योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक भी किया जाएगा। हर महीने किसानों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा कृषि परामर्श दिया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे पार्टी में मेरी भूमिका क्या होगी- राहुल गांधी

Posted by - October 19, 2022 0
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच बुधवार (19 अक्टूबर, 2022) को आंध्र प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी…

लालू का बीजेपी पर हमला- BJP दंगाई पार्टी लेकिन ना झुका ना झुकेगा लालू, चौंकन्ना रहना है

Posted by - September 21, 2022 0
लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर बीजेपी पर अपने अंदाज में हमला बोला है. लालू यादव ने बीजेपी को दंगाई…

CM योगी ने दी दीपोत्सव की बधाई, बोले-14 नवम्बर को काशी धाम में स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति

Posted by - November 3, 2021 0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी…

Punjab: चुनावी माहौल के बीच सीएम चन्नी के करीबी समेत 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी

Posted by - January 18, 2022 0
पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में छापेमारी की है। यह छापेमारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *