प्रमोद सावंत होंगे गोवा के मुख्यमंत्री, BJP ने एक बार फिर जताया भरोसा, विधायक दल की बैठक में हुआ नाम का ऐलान

516 0

बीजेपी (BJP) ने गोवा (Goa) के लिए मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एक बार फिर प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) पर भरोसा जताया है. राज्य में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया. इस तरह प्रमोद सावंत ने गोवा में मुख्यमंत्री बनने की रेस में जीत हासिल कर ली है और वह अब राज्य में दूसरी बार बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे. सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन की मौजूदगी में सावंत को अपना नेता चुना गया. सावंत ने 2019 में मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की मृत्यु के बाद गोवा की बागडोर संभाली थी.

गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती थीं, जो 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने से सिर्फ एक कम थी. लेकिन सरकार गठन के लिए एमजीपी के दो विधायकों और निर्दलीयों ने समर्थन देने का ऐलान किया. इस तरह देश के सबसे छोटे राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया. यह लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी राज्य में सरकार बना रही है. ऐसे में लोगों की पार्टी से उम्मीदें भी अधिक हैं. 2017 के चुनावों में, कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को लुभाने में कामयाब रही.

सरकार बनाने के लिए अब राज्यपाल से होगी मुलाकात

वहीं, अब गोवा के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव हो चुका है. ऐसे में बीजेपी नेता और विधायक नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलने वाले हैं. दरअसल, इस बात की पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सावंत के नाम पर मुहर लग सकती है. लेकिन इस बात की खबरें सामने आई कि कुछ विधायक सावंत को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे. हालांकि, अब इन सभी बातों पर विराम लग चुका है और सावंत एक बार फिर गोवा की कमान अपने हाथों में लेने वाले हैं. गोवा में हुए चुनावों में उन्होंने पार्टी को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

इससे पहले, गोवा में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए सावंत के अलावा बीजेपी विधायक एवं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और गोवा के रहने वाले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के नामों पर भी चर्चा हो रही है. बीजेपी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे ने रविवार को कहा था कि गोवा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 23 से 25 मार्च के बीच होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Jammu Kashmir: आतंक के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

Posted by - November 12, 2021 0
श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को शुक्रवार को अहम कामयाबी हासिल हुई, जब दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़…

आईडी प्रूफ के बिना ही बदलेगा 2000 का नोट, दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका खारिज

Posted by - May 29, 2023 0
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 2000 का नोट बदलने के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने भारतीय रिजर्व…

चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने खेला महिला कार्ड- विधानसभा चुनाव में 40 फीसद टिकट देने का एलान

Posted by - October 19, 2021 0
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में…

विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर बहस नहीं चाहता था, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से भागा- PM मोदी

Posted by - August 12, 2023 0
मानसून सत्र खत्म होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देशभर में क्षेत्रीय पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *