प्रियंका गांधी को आगरा जाते समय हिरासत में लिया गया

657 0

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को आगरा जाते समय हिरासत में लिया गया है। वह उस शख्स के परिजनों से मिलने जा रही थीं, जिसकी मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी। पुलिस का कहना है कि यहां धारा 144 लागू है।

बता दें कि जिस शख्स की पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी, वह आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने का आरोपी था।

दरअसल आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी के आरोप में वहां सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। लेकिन उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी।

इसके बाद आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था और पुलिस ने ये भी बताया था कि तलाशी के दौरान अरुण के घर से 15 लाख रुपए बरामद हुए थे।

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका को हिरासत में लेने के मुद्दे पर पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर का कहना है कि आगरा के जिलाधिकारी ने लखनऊ पुलिस से लिखित अनुरोध किया था कि राजधानी से आगरा आने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं को कानून-व्यवस्था के मद्देनजर वहां न आने दिया जाए।

उन्होंने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस महासचिव और उनके साथ जा रहे अन्य लोगों को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ सीमा के अंदर ही रोक दिया गया।

बता दें कि आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मचारी की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए।

गौरतलब है कि यूपी में साल 2022 में चुनाव हैं। ऐसे में सियासी मुद्दों पर राजनीतिक पार्टियां काफी एक्टिव हैं और इनका असर योगी सरकार पर पड़ सकता है। इससे पहले लखीमपुर में हुई हिंसा का मामला काफी तूल पकड़ा था। इस दौरान भी प्रियंका गांधी काफी एक्टिव दिखाई दी थीं और उन्होंने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरने की खूब कोशिश की थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भगोड़े अमृतपाल का दोस्त पप्पलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार, यही उगलेगा उसके ‘राज’

Posted by - April 10, 2023 0
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को आज दिल्ली पुलिस और पंजाब…

डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है कोरोना का यह नया वैरिएंट, कई देशों में बढ़े मामले, भारत भी अलर्ट

Posted by - November 26, 2021 0
जहां देश में कोरोना का खतरा कम होता दिखाई दे रहा है तो वहीं अब अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना…

IMA की जनता से अपील कोरोनावायरस से बचना है तो कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, मास्क है अनिवार्य

Posted by - December 22, 2022 0
कोरोना वायरस पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार और देश के सभी राज्य मुस्तैद हो गए हैं। इंडियन मेडिकल…

निक्की यादव मर्डर केस में अहम खुलासा- डाटा केबल से गला घोंटकर मारा, फिर दूसरी लड़की से शादी के लिए निकला

Posted by - February 15, 2023 0
निक्की यादव मर्डर केस में अहम खुलासा हुआ है. आरोपी साहिल ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *