टिकट बंटवारे के बाद कर्नाटक BJP में बगावत, विधायकों ने टिकट नहीं मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन

121 0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मंगलवार (12 अप्रैल) को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। लिस्ट के जारी होते ही पार्टी में बगावत के सुर नजर आने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार लिस्ट में नाम नहीं होने से नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं, कर्नाटक के दो भाजपा विधायकों ने भी टिकट नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया।

टिकट नहीं मिलने पर BJP विधायकों का विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक से भाजपा विधायक महादेवप्पा यादवाद के समर्थकों ने मंगलवार रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए चिक्का रेवाना को इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है। बेलगावी उत्तर से भाजपा विधायक अनिल बेनाके के समर्थकों ने भी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने के बाद मंगलवार शाम विरोध प्रदर्शन किया।

जेपी नड्डा से मिलेंगे पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार

वहीं, दूसरी ओर 6 बार विधायक रहे मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से इस बार टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के फैसले पर असहमति जाहिर की है, जिसके बाद बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने बुधवार को उन्हें दिल्ली बुलाया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपनी मुलाकात से पहले कहा, “मैं 3 बजे तक दिल्ली पहुंचूंगा फिर जेपी नड्डा जी से मुलाकात का समय लेकर उनसे मिलूंगा। मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं तो मैं मानता हूं कि सकारात्मक चीज़े ही होंगी।आने वाले दिनों में पार्टी आलाकमान और राज्य के नेता सब कुछ स्पष्ट करेंगे।”

जगदीश शेट्टार ने भाजपा आलाकमान से किया एक और अवसर देने का अनुरोध

जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा, जिस पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी नाखुशी से अवगत करा दिया है। हुबली-धारवाड़ से मौजूदा विधायक शेट्टार ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे और उनसे उन्हें एक और अवसर देने का अनुरोध किया है। जगदीश शेट्टार ने कहा कि पार्टी का फैसला उन्हें मंजूर नहीं है और उन्होंने शीर्ष नेताओं से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

किसे कहां से मिला टिकट?

 

बीजेपी की पहली लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को एक बार फिर शिगगांव से टिकट दिया गया है। आर अशोक को कनकपुर से टिकट दिया गया है। वह कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के मुकाबला चुनाव मैदान में उतरेंगे। चन्नापटना में इस बार भाजपा ने पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी के सामने सी पी योगेश्वर को उतारा है। योगेश्वर इसके अलावा पद्मनाभनगर सीट से भी किस्मत आजमाएंगे। पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे को बीजेपी ने शिकारपुर से टिकट दिया है।

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

‘आकाश प्राइम मिसाइल’ का टेस्ट कर भारत ने दिखाई अपनी ताकत, जानें किन तकनीकों से है लैस

Posted by - September 28, 2021 0
भारत ने आकाश मिसाइल के नए वर्जन आकाश प्राइम का सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल…

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका की एक इमारत में लगी भयंकर आग, एक महिला की मौत, मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां

Posted by - May 13, 2022 0
“पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में आज शाम भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने…

कर्नाटकः मस्जिद जैसे दिखने वाले बस स्टैंड पर चलेगा बुलडोजर, NHAI ने भेजा नोटिस

Posted by - November 17, 2022 0
कर्नाटक के मैसूर में मस्जिद जैसा दिखने वाला बस स्टैंड गिराया जाएगा। इस बस स्टैंड पर मस्जिद जैसे गुंबद बने…

कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, कहा- ‘हनुमान चालीसा बैन किया था, इन्हें तो शिव भी नहीं बचा पाएंगे

Posted by - June 30, 2022 0
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धाकड़ एक्ट्रेस कंगना कहती हैं, 1975…

क्यों नहीं लगाते नेहरू सरनेम, किस बात का है डर और शर्म?- संसद में राहुल को लेकर बोले पीएम मोदी

Posted by - February 9, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने वायनाड से कांग्रेस सांसद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *