सीजफायर का पालन नहीं कर रही रूसी सेना, मारियोपोल में लगातार कर रहा गोलीबारी- यूक्रेन का दावा

451 0

संकटग्रस्त यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की सेना सीजफायर का सही से पालन नहीं कर रही है। वह मारियोपाल में लगातार गोलीबारी कर रही है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम नहीं हो सकता। यह काम अगले दिन यानी छह मार्च को किया जाएगा।

इससे पहले, संकटग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के जंग के बीच बड़ा दावा किया है। उनका कहा है कि यूक्रेन और वहां के लोग हार नहीं मानने वाले हैं। यूक्रेनी नागरिक देश के लिए जंग लड़ रहे हैं, जबकि अब तक 10 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बोले हैं कि यूक्रेन पर रूस का हमला महज एक देश पर हमला नहीं है। यह यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है।

रूसी मीडिया ने कहा है कि रूस ने युद्धग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार संघर्ष विराम आज (स्थानीय समयानुसार) सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक घोषित किया गया है। वहीं फ्रांस ने कहा है कि वो यूक्रेन के परमाणु संयंत्रों को सुरक्षित करने के लिए काम करेगा।

वहीं यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के पास हमले की कोशिश की गई है। अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की के आवास (राष्ट्रपति भवन) के पास मिसाइल दागी गई थी। चूंकि, वहां आसपास एंटी-मिसाइल सिस्टम एक्टिव था, लिहाजा वह नष्ट हो गई।

इस बीच, कीव में कई धमाकों की खबर है, जबकि सुमी में जमीनी जंग तेज हो चली है। वहीं, मारियोपोल भी चारों ओर से घेर लिया गया है। कहा जा रहा है कि तीसरे दौर की बातचीत रविवार तक संभव है। इससे पहले, 28 फरवरी को पहले दौर व तीन मार्च को दूसरे दौर की वार्ता हुई, जो कि बेनतीजा रहीं।

यू्क्रेन छोड़ कर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 14.5 लाख हुई

अंतरराष्ट्रीय प्रवास संगठन ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन छोड़ कर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 14.5 लाख पहुंच गई है। यूक्रेन से लोग जिन देशों में पहुंचे हैं, वहां की सरकारों से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने शनिवार को कहा कि उनमें से 7,87,300 लोग पोलैंड गए हैं। इसके अलावा करीब 2,28,700 लोग मोल्डोवा, 1,44,700 लोग हंगरी, 1,32,600 लोग रोमानिया और 1,00,500 लोग स्लोवाकिया गये हैं। एजेंसी ने कहा कि 138 देशों के नागरिक यूक्रेन की सीमा पार कर पड़ोसी राष्ट्रों में गये हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

MP: कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्‍तीफा, कांग्रेस हाईकमान ने किया स्‍वीकार, गोविंद सिंह को सौंपी जिम्‍मेदारी

Posted by - April 28, 2022 0
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से गुरुवार को इस्तीफा…

“गंगा में मेडल बहाने से नहीं मिलेगी मुझे फांसी”, पहलवानों के प्रदर्शन पर आया बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान

Posted by - May 31, 2023 0
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते…

गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस को पटना ट्रांसफर करने के फैसले पर लामबंद हुए वकील, अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला

Posted by - November 17, 2022 0
गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस निखिल एस कारियल (Justice Nikhil S Kariel) को पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने के फैसले…

Covid Guidelines: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी की संशोधित गाइडलाइंस, कहा- जिला स्तर पर स्थापित हों नियंत्रण कक्ष

Posted by - January 6, 2022 0
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है और तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। इस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *