4 राज्यों में उपचुनाव के नतीजों में BJP को झटका, TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रीयो जीते, जानिए बाकी सीटों का हाल

235 0

चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का जलवा बरकरार है। यहां पर पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख से ज्यादा वोटों से मात दे दी है। जबकि दूसरी तरफ टीएमसी के एक और प्रत्यासी बाबुल सुप्रियो ने भी बालीगंज से शानदार जीत दर्ज कर ली है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ‌ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19,000 वोटों से करारी शिकस्त दी है। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट आगे चल रहे हैं।

दोनों ने कायम रखा ममता बनर्जी का भरोसा

4 राज्यों में उप चुनाव में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को हराया है। जबकि बालीगंज से बाबुल सुप्रीयो ने भी जीत दर्ज ममता बनर्जी के भरोसे को कायम रखा है। बाबुल सुप्रियो ने BJP की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) की सायरा शाह को चुनाव में हराया है। दोनों प्रत्याशियों ने लंबे अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने सबको किया खामोश

टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जीत के बाद ज्यादा कुछ नहीं कहा, बस इतना बोले ही प्रदर्शन ने सबको खामोश कर दिया है। इस बीच आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल की कार पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से पथराव की खबरें भी सामने आईं।

बताया जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उस वक्त पथराव किया जब अग्निमित्रा पॉल काउंटिंग सेंटर से बाहर आ रहीं थीं। पथराव के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा के बीच भाजपा प्रत्याशी को वहां से निकाला।

आरजेडी के अमर पासवान ने जीती बोचहां विधानसभा सीट

आरजेडी के अमर पासवान ने बिहार में बोचहां विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को 36,653 मतों के अंतर से हरा दिया है। चुनाव आयोग अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट

महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर दिसंबर 2021 में कोविड-19 से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के बाद से खाली हुई थी। इस कारण यहां उपचुनाव हुए। इस सीट पर 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाई। दिवंगत विधायक जाधव की पत्नी जयश्री जाधव कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जबकि BJP ने सत्यजीत कदम को चुनाव मैदान में उतारा। यहां कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ‌ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19,000 वोटों से करारी शिकस्त दी है। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट आगे चल रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ममता बनर्जी ने PM मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक हुई बात

Posted by - August 5, 2022 0
दिल्ली में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के…

वोटर लिस्ट से जुड़ेगा जन्म-मृत्यु का आंकड़ा, विधेयक लाने की तैयारी में केंद्र सरकार

Posted by - May 23, 2023 0
केंद्र सरकार मतदाता सूची और अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में जन्म और मृत्यु के आंकड़े जोड़ने पर विचार कर रही है।…

PM मोदी की एक क्वालिटी के मुरीद हुए शरद पवार, कहा- ये मनमोहन सिंह में नहीं थी

Posted by - December 30, 2021 0
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *