So Sorry: गहलोत ने पढ़े पुराने बजट के 2 पैरा, बगल में बैठे मंत्री ने रोका

110 0

राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार का बजट पेश होने के बाद पहली बार हैरान कर देने वाल घटनाक्रम हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने के दौरान विपक्ष ने भाषण शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने बजट लीक किया है और मुख्यमंत्री ने बजट की पुरानी लाइनें पढ़ीं हैं. वहीं इधर भारी हंगामे के बाद लगातार विपक्षी दल के सदस्य लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. बजट पेश करने से पहले हुए पूरे घटनाक्रम पर सीएम गहलोत ने कहा कि बजट लीक बहुत बड़ी घटना होती है और कृपा करके उसकी विश्वसनीयता बनाए रखें. गहलोत ने कहा कि एक एक्स्ट्रा पेज आ गया था, लेकिन आपको बजट भाषण की वो ही प्रति दी जाएगी जो मैं पढ़ रहा था.

इधर विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए स्पीकर सीपी जोशी ने सदन में सीएम से हुई गलती की माफी मांगी है. बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान पहली बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई है.

दरअसल राजस्थान विधानसभा सदन में सीएम अशोक गहलोत अपने बजट भाषण के दौरान अचानक अटक गए. मालूम हो कि गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया और थोड़ी ही देर बाद वह बजट पढ़ते पढ़ते अटक गए. गहलोत ने 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का एहसास हुआ.

आखिर कहां अटक गए गहलोत ?

दरअसल राजस्थान विधानसभा सदन में सीएम अशोक गहलोत अपने बजट भाषण के दौरान अचानक अटक गए. मालूम हो कि गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया और थोड़ी ही देर बाद वह बजट पढ़ते पढ़ते अटक गए. दरअसल सीएम के बजट भाषण में पहला पन्ना 2022 के बजट का था जिसको सीएम ने पढ़ दिया.

गहलोत का 2022 बजट भाषण का पहला पन्ना

गहलोत ने 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का एहसास हुआ. इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई और इस पर सीएम ने माफी मांगते हुए कहा कि गलती हो जाती है.

बता दें कि अपने भाषण के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि अब मैं, शहरों में भी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा करता हूं और इस योजना के माध्यम से आने वाले साल से शहरी क्षेत्रा में निवास करने वाले परिवारों को भी उनके द्वारा मांगे जाने पर प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इस पर लगभग 800 करोड़ रुपए वार्षिक खर्च होंगे.

स्पीकर जोशी ने गलती पर मांगी माफी

इस पूरे घटनाक्रम पर विधानसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित की गई है. जोशी ने कहा कि आज विधानसभा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.

जोशी ने कहा कि इस पूरे मामले पर मैं सभी से माफी मांगता हूं. जोशी ने आगे कहा कि सीएम ने जो भाषण दिया है, वह ठीक नहीं होगा, आज की घटना से आहत हुए हैं, मानवीय भूल होती रहती है और इस पूरी कार्यवाही को सदन से बाहर किया जाएगा.

स्पीकर जोशी सदन में बोले कि बीजेपी नेताओं को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है और वह गलत परंपरा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक अध्यक्ष की इससे ज्यादा बेइज्जती कभी नहीं हुई है जो आज बीजेपी नेताओं ने की है.

गहलोत माफी मांगे : नेता प्रतिपक्ष

वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कुछ मिनट तक गलत पढ़ने के बाद तीसरे व्यक्ति ने आकर बताया कि गलत पढ़ रहे हैं. कटारिया ने आरोप लगाया कि बजट लीक हुआ है और बजट गोपनीय होता है और इसकी कॉपी सीएम के अलावा किसी दूसरे के पास कैसे पहुंच गई.

कटारिया ने मांग कर कहा कि सदन का मान रखना चाहते हैं तो इस बजट को दूसरे दिन अलग से पेश किया जाए, आज की घटना से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. इसके अलावा बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया कि 8 मिनट तक सीएम पुराना बजट पढ़ते रहे, ये कैसा राज है, यह सुराज नहीं कुराज है. इधर बीजेपी के प्रदेश मुखिया सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में पेपर के बाद अब बजट भी लीक हो गया है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हिंदू महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफनाया, चार आरोपी गिरफ्तार

Posted by - January 12, 2023 0
दिल्ली के मंगोलपुरी में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हिंदू महिला की हत्या कर उसे कब्रिस्तान…

दिव्यांगों के लिए अलग पहचान पत्र जारी करेगी रेलवे, फैसले में दखल से अदालत ने किया इनकार

Posted by - June 12, 2023 0
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिव्यांग लोगों को टिकट में छूट पाने के लिए सरकार द्वारा जारी विशिष्ट दिव्यांग पहचान (यूडीआईडी)…

कलकत्ता हाईकोर्ट ने रामनवमी पर पश्चिम बंगाल-हावड़ा हिंसा में NIA जांच के दिए आदेश

Posted by - April 27, 2023 0
कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा और दलखोला जिलों एवं पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की…

बिहार – एमएलसी चुनाव में एनडीए का दबदबा, नालंदा-सासाराम सीट पर जीते गठबंधन के उम्मीदवार

Posted by - April 7, 2022 0
बिहार में अधिकांश सीटों पर जेडीयू बढ़त लिए है, जबकि राजधानी पटना की सीट राजद ने जीत ली है। वहीं,…

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव।मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 76 महिला सहित 134 ने किया नामांकन

Posted by - April 19, 2022 0
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 76 महिला व…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *