दिल्ली हिंसा मामले में सोनू चिकना को रोहिणी कोर्ट में किया गया पेश

387 0

दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस (Sonu Chikna) को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया है, वहीं दिल्ली हिंसा के गिरफ्तार आरोपी सोनू चिकना से बरामद पिस्तौल को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है, अब तक की जांच में पता चला है कि सोनू चिकना उर्फ यूनुस ने ये पिस्तौल दिल्ली में किसी जानने वाले शख्स से ली थी।

सोनू ने पिस्तौल कितने में ली, और इसके पीछे क्या मकसद है, इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी है, दिल्ली हिंसा के दिन गोली चलाने वाला शख्स का नाम सोनू चिकना बताया जा रहा है, जो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ था, उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

गौर हो सोनू चिकना का नाम इस हिंसा में प्रमुखता से सामने आ रहा है, दरअसल इसके पीछे की वजह है वो ये कि जहांगीरपुरी हिंसा में सोनू चिकना का एक वीडियो वायरल हो रहा है हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान उसने फायरिंग की थी।

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस के पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल बरामद हुई है। धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने घटना के दौरान कुशाल चौक के पास अपनी पिस्तौल से फायरिंग की थी।

बता दें कि अब तक कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा था- नीले कुर्ते में 28 वर्षीय व्यक्ति, सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस, जिसका वीडियो 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान गोली चलाते हुए प्रसारित किया जा रहा था, को गिरफ्तार कर लिया गया है। 17 अप्रैल को सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था जिसमें एक व्यक्ति (नीले कुर्ते में) 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान गोलियां चला रहा था। पुलिस टीम ने सीडी पार्क रोड स्थित उसके घर उसकी तलाशी ली और उसके परिवार की जांच के लिए गई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ED रेड के बाद से अर्पिता मुखर्जी की 4 कारें गायब, CCTV की मदद से सुराग तलाशने में जुटी ईडी

Posted by - July 29, 2022 0
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में आरोपी पार्थ चटर्जी…

स्मार्टफोन बनाने वाली Vivo और उससे जुड़ी कंपनियों के दफ्तरों पर ED ने मारी रेड

Posted by - July 5, 2022 0
ईडी ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के तकरीबन 40 ठिकानों पर रेड की। मनी…

राहुल गांधी, शशि थरूर हिरासत में, महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

Posted by - August 5, 2022 0
देशभर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली कांग्रेस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *