दक्षिण भारत को मिली पहली Vande Bharat Train, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

301 0

दक्षिण भारत को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरू के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन बेंगलुरु होते हुए मैसूर एवं चेन्नई के बीच दूरी तय करेगी। यह देश की पांचवीं एवं दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी आज कर्नाटक एवं तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वह बेंगलुरु में आज केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 एवं अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसी स्टेशन से पीएम ने वाराणसी के लिए भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बेंगलुरू से मात्र तीन घंटे में चेन्नई पहुंच जाएगी

अभी बेंगलुरु एवं चेन्नई के बीच जो एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं उनमें शताब्दी एक्सप्रेस, वृंदावन एक्सप्रेस, डबल डेकर, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लालबाग एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, कावेरी एक्सप्रेस और चेन्नई मेल शामिल हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन से बेंगलुरु और चेन्नई की दूरी तय करने में लगने वाले समय में कमी आएगी। साथ ही यात्रियों को नई सुविधाओं, रफ्तार एवं तकनीक का नया अनुभव होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटे का रफ्तार पकड़ सकती है। ट्रेन यदि अपने अधिकतम गति के साथ चलती है तो यह बेंगलुरू से मात्र तीन घंटे में चेन्नई पहुंच जाएगी।

ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं

इस ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित सूचना तंत्र, वाईफाई एवं आरामदायक सीट लगे हैं। जबकि ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्री घुमावदार कुर्सियों का अनुभव कर सकते हैं। चेन्नई से मैसुरु ट्रेन नंबर 20607 चेन्नई रेलवे स्टेशन से 5 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन 10.20 मिनट पर बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगी। 5 मिनट रुककर 14:55 बजे यह बेंगलुरु से चलेगी। इसके बाद 19 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन चेन्नई पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के केवल दो स्टॉपेज होंगे- बेंगलुरु और कटपड़ी।

शताब्दी के किराए से लगभग 39 फीसदी ज्यादा किराया

ट्रेन की ‘इकोनॉमी क्लास’ में सफर करने के लिए यात्रियों को 921 रुपये, जबकि ‘एग्जीक्यूटिव क्लास’ में सफर करने के लिए यात्रियों को 1,880 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, मैसूर और बेंगलुरु के बीच यात्रा का किराया क्रमशः 368 रुपये और 768 रुपये होगा। वंदे भारत की टिकट का किराया शताब्दी के किराए से लगभग 39 फीसदी ज्यादा है क्योंकि इसमें रिजर्वेशन और केटरिंग का 40 रुपये (एसी चेयर कार के लिए) और 75 रुपये (एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए) शुल्क जुड़ता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

Posted by - March 2, 2023 0
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं…

सावन का पहला सोमवार: बिहार के मंदिर में भगदड़, दो की मौत, अमरोहा में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत के बाद हिंसा

Posted by - July 18, 2022 0
सावन के पहले सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी खबरें सामने आई हैं। बता दें कि बिहार…

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा- सरकारी अनुदान के लिए बीवी के सामने रचा ली साली से शादी

Posted by - October 19, 2021 0
यूपी के महाराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा…

ED को गिरफ्तारी, सर्च, अटैच और संपत्ति जब्‍त करने का अधिकार, अरेस्‍ट की वजह बताने की भी जरूरत नहीं, बोला सुप्रीम कोर्ट

Posted by - July 27, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएलए एक्ट और ईडी के अधिकारों के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *