छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया, कई ट्रेनों के रूट बदले

305 0

बिहार (Bihar) में RRB NTPC Exam  में धांधली के आरोप के बाद लगातार प्रदर्शन जारी है. जहां पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के NTPC चरण 1 परीक्षा परिणाम में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) और अन्य युवा संगठनों ने शुक्रवार को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है. वहीं, छात्रों के निकायों ने छात्रों की चिंताओं को देखने के लिए एक समिति बनाने के लिए रेल मंत्रालय के कदम को एक “धोखा” करार दिया. हालांकि बिहार और झारखंड में बुधवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद रेल मंत्रालय ने गैर-तकनीकी श्रेणियों (NTPC) और लेवल 1 की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की हैं.

दरअसल, अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) और अन्य युवा संगठनों ने एक प्रेस बयान करते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा गठित समिति इस मामले को उत्तर प्रदेश में चुनाव तक स्थगित करने की एक ”साजिश” है. इस दौरान उन्होंने सरकार के आश्वासन के बावजूद झुकने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि यह छात्र युवाओं का एक बड़ा आंदोलन है, जो तेजी से पैदा हो रही बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. बता दें कि रेल मंत्रालय ने नौकरी के आवेदकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए हाई लेवल समिति का गठन किया था. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैनल 4 मार्च से पहले अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. ऐसे में अगले महीने होने वाली NTPC परीक्षाओं को स्थगित करते हुए, केंद्र सरकार ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी चिंताओं को प्रस्तुत करने के लिए 3 हफ्ते यानि कि आगामी (16 फरवरी तक) का समय दिया है.

ट्रेनों के बदले रूट

RRB परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन को देख रेलवे परिचालन को रोक दिया गया. ऐसे में ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई. वहीं, कई ट्रेनों के रूट को बदलकर चलाया गया. हालांकि दानापुर PRO द्वारा पत्र जारी करते हुए बताया गया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस को रूट बदलकर आगे के लिए चलाया गया. ऐसे में कई ट्रेनों को आरा-सासाराम के रास्ते पीडीडीयू तक पहुंचाया गया. वहीं कुछ ट्रेनों को छपरा-वाराणसी के रास्ते रवाना किया गया.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुजरात दौरे पर PM मोदी, विधानसभा चुनाव पर फोकस, मेगा रोड शो में लोगों ने लगाए ‘जय श्री राम-भारत माता की जय’ के नारे

Posted by - March 11, 2022 0
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister…

अंकिता भंडारी मर्डर केस: स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट में लगाई आग

Posted by - September 24, 2022 0
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बीजेपी नेता विनोद…

गले में फंसे मोमोज के कारण देश में पहली मौत, दुर्लभ मामले को लेकर एम्स ने चेताया

Posted by - June 15, 2022 0
मोमोज खाते वक्त लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है। नई दिल्ली स्थित अखिल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *