सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर लगाई रोक, मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने का आदेश

85 0

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश बुधवार शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया जिला कोर्ट के आदेश के बाद एएसआई सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में खुदाई से ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है जो सुप्रीम कोर्ट के पुराने आदेश का उल्लंघन है। इस पर कोर्ट ने पूछा कि आप इस मामले को लेकर हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया कि जिला अदालत ने आदेश इतना जल्दबाजी में दिया है कि सर्वे शुरू होने के बाद उसके पास हाईकोर्ट जाने का समय नहीं था। कोर्ट ने पहले इस मामले को 2 बजे तक सुनवाई के लिए टाल दिया लेकिन बाद में इस मामले की सुनवाई की।

क्या एएसआई परिसर में खुदाई कर रही है?

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि आखिर अभी एएसआई क्या कर रही है और वहां क्या हो रहा है? कोर्ट ने पूछा कि क्या वहां खुदाई हो रही है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एएसआई को 11.15 बजे कोर्ट में पेश होकर सर्वे के बारे में जानकारी देने को कहा। इस पर सॉलिसिटर जनरल की ओर से कहा गया कि फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान एक ईंट भी वहीं हटाई गई है।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली अंजुमन कमेटी ने काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है। यूपी सरकार के वकील तुषार मेहता ने बताया कि सर्वे आधुनिक तकनीक से होगा। इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। मेहता ने कहा कि एक सप्ताह तक किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। तब तक ये हाई कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन मुस्लिम पक्ष के वकील हुजैफा अहमदी ने जोर देकर सर्वे रोकने की मांग की।

सुबह 7 बजे से जारी है सर्वे

वाराणसी जिला अदालत के आदेश के बाद सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे जारी है। जिला कोर्ट ने एएसआई को सर्वे कर इसकी रिपोर्ट 4 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने को कहा है। एएसआई की 43 सर्वेयर की टीम सर्वे कर रही है। एएसआई आधुनिक तकनीक से पूरे परिसर का सर्वे करेगी। हालांकि वजूखाने का सर्वे नहीं किया जाएगा।

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के साथ 4 वकील भी सर्वे के दौरान मौजूद थे। वहीं चारों वादी महिलाएं भी मौके पर मौजूद रहीं। ASI की ओर से सर्वे के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई हैं और सभी टीमों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें एक टीम पश्चिमी दीवार के पास, 1 टीम गुंबदों का सर्वे, एक टीम मस्जिद के चबूतरे का और एक 1 टीम परिसर का सर्वे कर रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बस में मोबाइल पर बजाया गाना या चलाया वीडियो तो उठाकर बाहर कर देगा कंडक्टर, हाईकोर्ट का फैसला

Posted by - November 12, 2021 0
राज्य ट्रांसपोर्ट की बसों में मोबाइल फोन पर गाना बजाना या वीडियो चलाना अब बहुत भारी पड़ सकता है। बस…

कांग्रेस छोड़ अब साइकिल की सवारी करेंगे कपिल सिब्बल. सपा के समर्थन से भरा राज्यसभा का पर्चा

Posted by - May 25, 2022 0
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वरिष्ठ वकील ने कहा है कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस…

उमेश पाल के एक और हत्यारे की मिली लोकेशन, कर्नाटक में देखा गया गुड्डू मुस्लिम

Posted by - April 17, 2023 0
उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस कर ली है, पुलिस ने जानकारी दी है कि…

PM नरेंद्र मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, कहा- आज यूपी के पैसे से हो रहा है विकास

Posted by - December 18, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का शिलान्यास किया. पीएम मोदी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *