विकसित भारत की नींव रखेगा ‘अमृतकाल’ का यह पहला बजट, PM ने बजट को बताया ऐतिहासिक

168 0

बजट 2023 की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘अमृतकाल’ का यह बजट विकसित भारत की नींव रखने वाला है। इसमें नए आयाम और नई पहल हैं। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट वंचितों को अधिकार देने के साथ-साथ समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करने वाला है। अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट पेश करने के लिए पीएम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी टीम को बधाई दी।

‘वित्त मंत्री निर्मला एवं उनकी टीम को बधाई’

पीएम ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं। कामगार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार ने बीते वर्षों में अनेक कदम उठाए हैं। महिला स्वयंसेवी समूह भारत में बहुत बड़ी जगह बना चुका है। इसलिए उनके लिए बजट में नई पहल की गई है। को-ऑपोरेटिव सेक्टर को मजबूती देने के लिए इस बजट में पहली बार अन्न प्रोत्साहन योजना लाया गया है। बजट में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना की घोषणा हुई है।’

‘विश्वकर्माओं’ के लिए पहली बार योजना

देश का निर्माण अपने हाथों से करने वाले ‘विश्वकर्माओं’ के लिए पहली बार बजट में योजना लाई गई है। इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और सरकार इन्हें सहयोग देगी। इससे इनके जीवन में बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। महिलाओं की स्वयं सहायता समूह इसमें और मजबूती लाएंगी। गृहणियों को सशक्त बनाने के लिए विशेष बचत योजनाएं शुरू होंगी।

नौकरी पेशा वर्ग को बड़ी राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2034-24 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में नौकरी पेशा वाले लोगों को टैक्स में राहत देने की घोषणा हुई। अब सात लाख रुपए तक की कमाई करने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा कृषि, किसानों एवं महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुईं। कस्टम ड्यूटी घटाने की वजह से मोबाइल फोन एवं टीवी सस्ते होंगे जबकि सिगरेट, शराब, सोना, चांदी महंगे हो जाएंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Coal Scam- कोल इंडिया की खदानों से भेजा गया 60 लाख टन कोयला रास्ते में ही गायब-अफसर बोले नो कमेंट

Posted by - February 23, 2022 0
गुजरात में 6 हजार करोड़ रुपये का घोटाले की खबर सामने आई है। बता दें कि कई एजेंसियों ने राज्य…

प्रवेशोत्सव अभियान 2022 के लिए जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Posted by - July 2, 2022 0
जिलाधिकारी यशपाल मीणा और हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से 2022 में नवीं कक्षा में नामांकन…

नव पदस्थापित जिला कल्याण पदाधिकारी निर्मल ने ग्रहण किया प्रभार

Posted by - July 8, 2022 0
जमुई- नव पदस्थापित जिला कल्याण पदाधिकारी निर्मल कुमार राय ने शुक्रवार को विधि सम्मत तरीके से पदभार ग्रहण किया। वे…

बहन ने भाई को 8 हिस्सों में काटकर, 3 बैग में पैक कर फेंका, लाश का सिर कर दिया गायब, अब ऐसा खुला हत्या का राज

Posted by - June 19, 2023 0
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के जिगनी इलाके में 8 साल पहले एक सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *