यूपी: लड़की से छेड़खानी पर पंचायत ने सुनाया अजीब फरमान, सबके सामने हुई चप्पल से पिटाई

73 0

उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती ने छेड़खानी के आरोपी की सरेआम चप्पलों से पिटाई की है। बताया जा रहा है कि छेड़खानी से परेशान युवती ने इसकी जानकारी परिजनों की दी। पंचायत बुलाई गई और फिर आरोपी युवक को चप्पलों से पीटने का फरमान सुनाया गया। आरोपी युवक के पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोपी युवक पर लड़की का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने लड़की का कोई वीडियो बना लिया था और उसपर शादी का दबाव बना रहा था। लड़की ने कई बार उसे ऐसा करने से मना किया, इसके बावजूद भी उसने वीडियो वायरल कर दिया।

लड़की ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। आरोपी और पीड़ित आसपास के ही थे तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने आरोपी को चप्पल से पीटने का फरमान सुनाया। इसके बाद पीड़ित लड़की ने आरोपी को चप्पलों से 15 बार पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस सवालों के घेरे में हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है, ‘पुलिस तक मामला पहुंचा था लेकिन केस दर्ज करने से पहले पुलिस समझौता करने का मौका दिया था, जिसके बाद पंचायत हुई और चप्पल से पीटने का फरमान सुनाया गया।’ रवि चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लड़की ने अपने घर बता कर बहुत अच्छा किया जिससे समाज भी इकट्ठा हुआ। सबके सामने सजा मिली है, शायद वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। अन्य लड़कियों को इससे मनोबल मिलेगा कि वह प्रत्येक बात घर बताएंगी।’

एक अन्य ने लिखा, ‘आखिर जब पंचायत ही करनी है तो आखिर कानून क्यों बनाया गया है? पुलिस प्रशासन क्यों है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लड़कों को ऐसी हरकतें करने से पहले समाज और परिवार के बारे में जरूर सोचना चाहिए।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘अगर कोई वीडियो वायरल हुआ है तो हो सकता है कि दोनों के बीच कोई संबंध रहा हो या हो। बस दिखावे के लिए यह सब किया जा रहा है।’

हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे हैं कि क्या यह मामला पुलिस की जानकारी में था या नहीं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

2008 अहमदाबाद ब्लास्ट केसः 38 को फांसी की सजा, 11 को उम्रकैद का ऐलान; इतिहास में पहला मामला, जिसमें सर्वाधिक को मृत्युदंड

Posted by - February 18, 2022 0
अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट केस (2008 Ahmedabad Serial Bomb Blast Case) में शुक्रवार (18 फरवरी, 2022)…

हैदराबाद गैंगरेप मामले में एक और गिरफ्तार, अब तक कुल 3 आरोपी हुए अरेस्ट

Posted by - June 4, 2022 0
तेलंगाना पुलिस ने पिछले हफ्ते हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित गैंगरेप के मामले में…

विवाहिता प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में धराये, पोल से बांध ग्रामीणों ने पीटा, थाना ने कराया मुक्त

Posted by - May 31, 2022 0
विवाहित प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर से पकड़कर दोनो को बिजली पोल में रस्सी…

टारगेट किलिंग के बीच 177 कश्मीरी पंडित टीचरों का ट्रांसफर, सभी घाटी में जिला मुख्यालय भेजे गए

Posted by - June 4, 2022 0
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले कुछ समय से गैर-मुस्लिम समाज के लोगों खासकर हिंदुओं के खिलाफ टारगेट किलिंग (Target Killing) के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *