डाइकोविन प्लस-पेरासिटामोल समेत 50 दवा टेस्ट में फेल, सिरदर्द-बुखार में होती हैं यूज

167 0

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने देशभर की 50 दवाओं को ड्रग स्टैंडर्ड टेस्ट में फेल कर दिया है.अक्टूबर के महीने में देश भर के अलग-अलग प्रयोगशालाओं से आए हुई 1280 दवाइयों में से 50 दवाओं को टेस्ट मेंफेल किया गया है. संस्था के अनुसार यह एक रूटीन प्रक्रिया है. हर महीने दवाइयों के सैंपल जांच के लिए आते हैं और अलग-अलग कारणों से स्टैंडर्ड और गुणवत्ता की जांच सही पाए जाने वाली दवाइयों को अप्रूव किया जाता है.

एक राज्य से दूसरे राज्य की भौगोलिक स्थिति, डेमोग्राफी और क्लाइमेट जैसी स्थितियों के अलावा ब्रांड मैचिंग जैसी वजह से भी दवाएं टेस्ट में फेल हो सकती है. इन सैपलों को दवाओं के दवा सुरक्षा के मानकों पर खरा न उतने की वजह से फेल किया गया है. फेल की गई दवाओं का निर्माण हरियाणा, कोलकाता, असम, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश , झारखंड समेत उत्तराखंड में हुआ था. इन 50 दवाओं में से अकेले उत्तराखंड की ही 11 दवाएँ शामिल हैं.

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने इन दवाओं को बनाने वालीकंपनियों को कारण बताओ नोटिस कर दिया है. कंपनियों को इन दवाओं का पूरा स्टॉक बाजार से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित क्षेत्रों के सहायक दवा नियंत्रकों को इस मामले में पूरी रिपोर्ट सौंपने को कहा है. अक्टूबर से पहले इसी तरह स्वास्थ्य मंत्रालय ने जून में 26, जुलाई में 53,अगस्त में 45, सितंबर में 59 दवाओं के सैंपल को टेस्ट में फेल किया था. ये दवाएं भी मानकों पर खरी नहीं उतरी थीं.

एंटीबायोटिक के रूप में होता है इस्तेमाल

जो दवाएं फेल हुई हैं इनमें से अधिकतर का इस्तेमाल एंटीबायोटिक के रूप में किया जाता है. इसके अलावा अन्य दवाएं बुखार, उल्टी, सिरदर्द और विटामिन के रूप में ली जाती हैं. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से हर साल इस तरह के टेस्ट किए जाते हैं. पिछले दिनों हुए टेस्ट में हिमाचल प्रदेश में बनी हुई कई दवाओं को टेस्ट में फेल किया गया था और बाजारों से वापस लेने का आदेश दिया गया था.

एंटीबायोटिक दवाओं की बढ़ गई है खपत

देश में एंटीबायोटिक दवाओं की खपत काफी बढ़ गई है. 2019 में देश में 500 करोड़ एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन किया गया था. कोरोना महामारी के दौरान दवाओं की मांग में काफी उछाल देखा गया था. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लोग कई बार डॉक्टरों की सलाह के बिना भी दवाएं लेते हैं, जिसका नुकसान हो जाता है. बिना वजह दवा खाने से एंटीबायोटिक रजिस्टेंस की परेशानी भी देखी जा रही है.

क्या कहता है IMA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सचिव डॉ अनिल गोयल कहते हैं कि दुनिया भर में दवाइयों के सैंपल इन फेल होने का अनुपात 3 से 4% का है. हमारे यहां भी लगभग यही अनुपात है लेकिन अगर यह 6% से ज्यादा हो तो पैनिक की स्थिति हो सकती है. सवाल तीन या चार प्रतिशत का नहीं है, दवाइयों की गुणवत्ता शत प्रतिशत रहनी चाहिए. किन वजहों से इन्हें सेम्पलिंग में फेल किया गया है ,यह जानकारी नहीं है, लेकिन सेंपलिंग एरर डेमोग्राफी, टेंपरेचर पेटेंट जैसे कारणों से हो सकते हैं.

डॉ अनिल गोयल ने ये भी बताया कि जिन दवाई के सैंपल फेल हुए हैं उनमें कई लाइफ सेविंग ड्रग्स भी हैं , कुछ इंजेक्शन भी हैं और रोजमर्रा की जरूरत की दवाइयां जैसे पेरासिटामोल भी इसमें शामिल है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पति जेल में था, मां ने 1 साल की बच्ची को बेचकर लिया कर्ज, बांबे हाईकोर्ट पहुंचा मामला तो छलक गया जज का दर्द

Posted by - February 15, 2023 0
एक साल की बच्ची को पैसे के लिए उसको जन्म देने वाली मां ने ही बेच दिया। मामला बांबे हाईकोर्ट…

10 साल के बच्चे से हैवानियत, नग्‍न मिला शव, निकाली गई आंख, चेहरे पर सिगरेट के दाग, गर्दन पर थे जूते के निशान

Posted by - February 9, 2022 0
उत्तर प्रदेश के कानपुर आउटर के नर्वल इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नर्वल इलाके के…

सहारनपुर के डीएम ने देवबंद को भेजा नोटिस, फतवे जारी करने वाली वेबसाइट बंद करने का आदेश

Posted by - February 7, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले फतवे जारी करने वाली दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट को बंद करने का आदेश…

मुंबई मर्डर केस में नया ट्विस्ट, जिस महिला के टुकड़े किए वो लिव इन पार्टनर नहीं पत्नी थी

Posted by - June 9, 2023 0
32 साल की महिला सरस्वती वैद्य की 56 साल के लिव इन पार्टनर मनोज साने के हाथों बेरहमी से हत्या…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *