सेना भर्ती में बड़े बदलाव, अब साल में मात्र एक रैली में ले सेकेंगे भाग, दौड़ से पहले पास करना होगा CEE

137 0

भारतीय सेना में शामिल होने की चाहत देश के अधिकांश युवा को रहती है। देश के गांव-गांव में लाखों युवा सेना भर्ती की तैयारी करते हैं। पिछले साल सरकार ने सेना भर्ती में बड़ा बदलाव करते हुए अग्निपथ स्कीम को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत चार साल की नौकरी का प्रावधान किया गया। जिसका उस समय काफी विरोध भी हुआ था। हालांकि बाद में विरोध के स्वर कमजोर पड़ते गए और अब अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती की प्रक्रिया जारी है। बीते दिनों अग्निपथ स्कीम में बदलाव करते हुए सरकार ने पॉलिटेक्निक और आईटीआई पास स्टूडेंट को भी अग्निवीर बनने का मौका दिया था। जिससे लाखों नए युवाओं के सेना में शामिल होने का मौका मिला। अब सरकार ने सेना भर्ती में फिर बदलाव किया है। इस बदलाव के अनुसार अब अभ्यर्थियों को साल में एक ही रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। साथ ही कॉमन इंट्रेस टेस्ट (CEE) की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है।

सेना भर्ती उपनिदेशक ने दी नई बदलाव की जानकारी-

मिली जानकारी के मुताबिक अब सेना भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी साल में सिर्फ एक बार ही भर्ती रैली के लिए आवेदन कर सकेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने राजस्थान के सेना भर्ती उपनिदेशक ब्रिगेडियर जगदीप चौहान से बात कर इस बात की जानकारी दी है।

ब्रिगेडियन जगदीप चौहान ने बताया कि इस साल से भर्ती रैलियों के लिए साल में सिर्फ एक बार आवेदन स्वीकार किया जाएगा। साथ ही कॉमन एंट्रेंस एग्जाम भी फिजिकल से पहले होगा। अब तक कॉमन एंट्रेंस एगजाम फिजिकल टेस्ट के बाद होता था।

16 फरवरी से 15 मार्च तक करना होगा रजिस्ट्रेशन-

बिग्रेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवारों को 16 फरवरी से 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद वे सेना भर्ती के लिए साल में एक बार आवेदन कर सकेंगे। नई भर्ती प्रणाली के तहत पहले चरण में भर्ती अधिसूचना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड जारी होना, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस टेस्ट, सीईई का रिजल्ट और फिर फिजिकल टेस्ट के लिए कॉल अप की प्रक्रिया शामिल है।

फिजिकल टेस्ट से पहले पास करना होगा CEE-

वहीं भर्ती प्रणाली के दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अब पहले कॉमन इंट्रेस एग्जाम को पास करना जरूरी होगा। इस एग्जाम को पास करने के बाद भी वो फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। जिसके बाद मेडिकल और फिर मेरिट लिस्ट आएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली सोसाइटी में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, चार लोगों की मौत

Posted by - September 15, 2023 0
ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली सोसाइटी में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार…

जेडीयू के पूर्व सांसद ने थामा तृणमूल का हाथ, बोले विपक्ष को ताकत देने के लिए जरूरी था कदम

Posted by - November 23, 2021 0
जदयू के पूर्व महासचिव और भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी पवन वर्मा मंगलवार को नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस…

National Herald केस में ED को सर्च में मिले हवाला ट्रांजैक्शन के सुराग, सोनिया-राहुल के बयानों की फिर होगी जांच

Posted by - August 4, 2022 0
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है। इस मामले में आज ED…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *