स्‍मृति ईरानी की बेटी पर आरोपों से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट 24 घंटे के अंदर डिलीट करें तीनों कांग्रेस नेता, कोर्ट का आदेश

296 0

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़े विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को आरोपों वाले ट्वीट हटाने को कहा है। कोर्ट ने 24 घंटे के भीतर तीन कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया पोस्ट (ट्वीट) हटाने के लिए कहा है। वहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोप पर कांग्रेस के तीनों नेताओं को दिल्ली उच्चन्यायलय ने तलब भी किया है।

कोर्ट की ओर से स्मृति ईरानी द्वारा दायर मानहानि मामले में जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा को अपने ट्वीट डिलीट करने और 18 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर कांग्रेस नेता ट्वीट डिलीट करने में विफल रहते हैं, तो इस मामले में सोशल मीडिया कंपनी या ट्विटर को सम्बंधित ट्वीट हटाना होगा।

वहीं कोर्ट के आदेश पर जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि वह अदालत के सामने तथ्य प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “स्मृति ईरानी द्वारा दायर मामले का औपचारिक जवाब देने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। हम अदालत के सामने तथ्य पेश करने के लिए उत्सुक हैं। हम स्मृति ईरानी द्वारा डाली जा रही स्पिन को चुनौती देंगे और उसका खंडन करेंगे।”

तुच्छ राजनीति के लिए 18 साल की लड़की को बदनाम कर रहे हैं- स्मृति इरानी की बेटी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप तो भड़के भाजपा नेता

स्मृति ईरानी ने मुकदमे में कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर उनकी और उनकी बेटी के खिलाफ झूठे, तीखे व्यक्तिगत हमले शुरू करने की साजिश रची है, जिसका मकसद उन्हें और उनकी बेटी की प्रतिष्ठा, नैतिक चरित्र को बदनाम करना और सार्वजनिक छवि को चोट पहुंचाना है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में अवैध रूप से लाइसेंस हासिल कर बार चलाती हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि वह एक मृत व्यक्ति के नाम पर धोखाधड़ी से प्राप्त लाइसेंस पर बार चलाती हैं। कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की थी। दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था, “गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा संचालित एक रेस्तरां में एक बार है इसका लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिसकी मई 2021 में मृत्यु हो गई और जून (2022) उस शख्स के नाम पर स्मृति ईरानी की बेटी ने लाइसेंस लिया था।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नए साल से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त, स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी मंजूरी

Posted by - December 13, 2022 0
Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम…

Coal Scam- कोल इंडिया की खदानों से भेजा गया 60 लाख टन कोयला रास्ते में ही गायब-अफसर बोले नो कमेंट

Posted by - February 23, 2022 0
गुजरात में 6 हजार करोड़ रुपये का घोटाले की खबर सामने आई है। बता दें कि कई एजेंसियों ने राज्य…

ओवैसी पर हुए हमले पर अमित शाह ने दिया बयान, कहा- बुलेट प्रूफ गाड़ी और जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार कर लें

Posted by - February 7, 2022 0
हाल ही में उत्तर प्रदेश में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

गोधरा कांड केस में उम्र कैद की सजा काट रहे दोषियों को मिली SC से जमानत, जिंदा जला दिए गए थे 59 तीर्थयात्री

Posted by - April 21, 2023 0
गोधरा साबरमती ट्रेन आग कांड में सुप्रीम कोर्ट से उम्रकैद की सजा काट रहे 8 दोषियों को जमानत मिल गई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *