12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घरों-दफ्तर में ईडी का छापा, AICC के अधिवेशन से पहले पहुंची टीम

129 0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है। सुबह 5 बजे से ईडी की टीम रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर और दफ्तर पहुंची है। दस्तावेजों को खंगाल रही है। जांच पड़ताल कर रही है।

इसमें छत्तीसगढ़ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल के टिकरापारा निवास पर कार्रवाई चल रही है, तो वहीं निगम मंडल सदस्य कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के मोवा स्थित निवास औरअवंती विहार स्थित डडसेना के निवास पर छापामारी चल रही है।

इनके यहां छापा
इसके अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घरों पर ईडी ने छापा मारा है। विधायक के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड के घर में ईडी ने दबिश दी है। गिरीश के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। बता दें कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होने जा रहा है। इसके पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा पड़ना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बड़े स्तर पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा राजनीतिक दिशा की ओर इशारा कर रहा है।

क्या हैं इस छापेमारी के मायने?
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह चुके हैं कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वह ऐसा करके हमें डराना चाहती है पर हम डरने वाले  नहीं हैं। बता दें कि इस साल ऐसा पहली बार है कि ईडी ने सीधे किसी कांग्रेसी नेता के घर धावा बोला है। लगातार प्रदेश में कोल लेवी के मामले में कार्रवाई चल रही थी, जिसमें कई आईएएस और कोल से जुड़े व्यापारी जेल में ईडी की रिमांड पर हैं। इतने बड़े पैमाने पर कांग्रेसी नेताओं  के घर और कार्यालय में छापेमारी कहीं ना कहीं कोल से जुड़े मामले की तरफ इंगित कर रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सियालदह अजमेर एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस में निकला धुआं, दहशत में रेलयात्री

Posted by - June 6, 2023 0
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए भयानक रेल हादसे में अपनों को खोने और कई लोगों के गंभीर रूप से…

‘हर घर नल का जल’ योजना में उपमुख्यमंत्री के साले बहु रिश्तेदारों को मिले 53 करोड़ रुपए से ज्यादा के ठेके

Posted by - September 22, 2021 0
बिहार : पांच साल पहले बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सभी को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए…

भड़काऊ भाषण पर एक्शनः नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल के बाद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में केस, FIR में यति नरसिंहानंद का भी नाम

Posted by - June 9, 2022 0
भड़काऊ भाषण को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल के बाद भड़काऊ बयानों को लेकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *