सेना में होगी इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री, बस से लेकर बाइक तक का रोडमैप तैयार

227 0

भारतीय वायु सेना अपने परिचालन के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शामिल करने पर विचार कर रही है. इसके जरिए कार्बन उत्सर्जन को कम करने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने की कोशिश है. बताया जा रहा है कि सैनिकों की जरूरतों के लिए हल्के वाहनों, बसों और मोटरसाइकिलों को शामिल किया जाएगा. मामले से परिचित अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि सेना की रोजगार क्षमता, रोजगार के दूरस्थ स्थानों और परिचालन प्रतिबद्धताओं की पूर्ति के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को शामिल करने के लिए एक रोडमैप तैयार की गई है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि इससे सैनिकों के लिए इस्तेमाल की जा रही लगभग 25% हल्के वाहनों, 38% बसों और 48% मोटरसाइकिलों को बदला जाएगा. इसके लिए पर्याप्त चार्जिंग की सुविधा भी तैयार की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि यह सेना की जरूरतों और विभिन्न इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहनों की रोजगार क्षमता के अनुरूप किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सोलर पैनल से चलने वाले चार्जिंग स्टेशन पर काम चल रहा है, जबकि कई कार्यालयों और पार्किंग में चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कर लिए गए हैं.

ईवी बसों की खरीद के लिए जल्द जारी किए जाएंगे टेंडर

प्रति स्टेशन ईवी की अनुमानित संख्या के आधार पर पर्याप्त क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर भी लगाए गए हैं. अधिकारी के मुताबिक 60 ईवी बसों के टेंडर जल्द ही निकाले जाएंगे. इनके अलावा 24 फास्ट चार्जिंग प्वाइंट के लिए भी टेंडर जारी किए जाएंगे. इतना ही नहीं सेना, इसके बाद भी ईवी को शामिल करती रहेगी और धीरे-धीरे कार्बन उत्सर्जन को कम करने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम किया जाएगा, जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद साबित होगा.

सेना पहले से कर रही ईवी का इस्तेमाल

अधिकारियों ने कहा कि सरकार की हाइब्रिड और ईवी (फेम) I और II (इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए) के तेजी से अपनाने और निर्माण की नीति ने देश में ईवी इकोसिस्टम को बनाए रखने के लिए बुनियादी ढांचे के डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि सेना ने अपने वाहनों के संचालन के अलावा नागरिक किराए के परिवहन के हिस्से के रूप में ईवी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सेना जरूरतों को पूरा करने के लिए सिविल व्हीकल्स को किराए पर लेती है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हरियाणा में बिना लाइसेंस नहीं पाल सकेंगे कुत्ता-बिल्ली! उल्लंघन करने पर हो सकती है जेल

Posted by - October 27, 2022 0
देश में बीते कुछ दिनों से कुत्तों के काटने के मामलों में लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इन मामलों…

पुटकी में दो गुटों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल, गाड़ियों से तोड़फोड़

Posted by - October 19, 2022 0
पुटकी. श्रीनगर कॉलोनी पुटकी में मंगलवार की रात करीब साढ़े 11बजे दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों…

अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया पुलवामा का आखिरी जिंदा गुनहगार! DNA जांच से होगी पुष्टि

Posted by - January 1, 2022 0
श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हमले…

दिल्ली: आतंकी यासीन मलिक को कोर्ट लाने के मामले में तिहाड़ जेल के 4 अधिकारी सस्पेंड, जज ने जताई थी चिंता

Posted by - July 22, 2023 0
जम्मू कश्मीर के आतंकी यासिन मलिक को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश किया गया था। उसे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *