‘हिंदुओं के घर में अगर दो बच्चे हैं तो एक बच्चे को रामनवमी के जुलूस में भेजो’

152 0

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक ओर धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके विरोधी अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच, धीरेंद्र का एक बयान चर्चा में बना हुआ है. बागेश्वर धाम सरकार ने कहा है कि हिंदुओं के घर में अगर दो बच्चे हैं तो एक बच्चे को रामनवमी के जुलूस में भेजो. वहीं, अगर चार बच्चे हैं तो दो बच्चों को रामनवमी के जुलूस में भेजना चाहिए.

रामलीला मैदान में एक कार्यालय के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं कोई फरमाइशी गीत नहीं हूं. कितनी बार लोगों ने चुनौतियां दीं. हर बार हमने उत्तर दिया. भला अब यही थोड़ी देते रहेंगे. इस तरह का चैलेंज देने बालो ने सस्ती लोकप्रियता पाने का एक नया ढंग पा लिया है. बता दें कि हाल में ही उन्हें पंडित प्रकाश टाटा ने बाबा को 1 करोड़ रूपए की चुनौती दी थी, जिसको लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसी बातें कहीं.

रामलीला मैदान में कार्यालय के उद्धाटन समारोह में हजारों लोगों ने अपनी सहभागिता दी. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के समर्थन में नारे लगवाए. धीरेंद्र ने कहा कि स्थितियां कैसी भी हों, लेकिन सभी हिंदू एक-दूसरे के साथ खड़ा रहें. इस कार्यक्रम में काफी संख्या संत-महात्मा और बाबा के समर्थक आए थे.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के लगे थे आरोप
बता दें कि जब से नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह अध्यक्ष श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाए हैं, तब से बाबा काफी चर्चा में हैं. श्याम मानव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबा ढोंग रच रहे हैं. वह सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास का बढ़ावा दे रहे हैं. उनके पास कोई सिद्धियां नहीं हैं. हालांकि, श्याम मानव के इन आरोपों के बाद कई हिंदू संगठन और बीजेपी नेता बाबा के समर्थन में आ गए थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लैब असिस्टेंट नियुक्ति परीक्षा का फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 तक बढ़ी

Posted by - September 29, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – राज्य में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों (लैब असिस्टेंट) की नियुक्ति के लिए प्रोसेस चल रहा…

शादी की शहनाई के बीच मौत का मातम, बारात रवाना होने से पहले पांच सलेंडर फटे, अब तक पांच की मौत, 50 भर्ती

Posted by - December 9, 2022 0
जोधपुर में गुरुवार शाम बारात रवाना होने से ठीक पहले हुए सलेंडर धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा…

सरकार का बड़ा एक्शन: भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल पर लगा बैन

Posted by - December 21, 2021 0
गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *