Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ 42 विधायक मौजूद, वीडियो जारी कर किया ‘शक्ति प्रदर्शन’

315 0

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ सियासी जंग का ऐलान कर चुके शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के तेवर नरम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बागी नेता और भी आक्रामक हो गए हैं। गुरुवार को एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल का एक वीडियो जारी किया है।

न्यूज एजेंसी  के मुताबिक, महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक इस वीडियो में एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं, जिनमें शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय विधायक हैं। इस वीडियो में सभी विधायक ‘शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। शिंदे गुट का दावा है कि उनका समर्थन करने वाले तीन विधायक इस वक्त मुंबई में मौजूद हैं।

वर्तमान में शिवसेना के विधायकों की संख्या 55 है। महाराष्ट्र के राजनीतिक संग्राम के बीच शिवसेना ने पार्टी की मीटिंग बुलाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 55 विधायकों में से महज 12 विधायक ही इस मीटिंग में शामिल हुए थे। वहीं, पीटीआई के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां रेडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे अन्य बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं।

संजय राउत भी कर दावा: दल-बदल कानून के मुताबिक, शिंदे को शिवसेना के 37 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। एकनाथ शिंदे के दावे के मुताबिक, गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों और मुंबई में मौजूद तीन विधायकों को मिलाकर कुल संख्या 38 पहुंचती दिखाई दे रही है। ऐसे में शिंदे दल-बदल कानून से बच सकते हैं। दूसरी तरफ, शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद 20 विधायक उनकी तरफ है।

इसके पहले, एकनाथ शिंदे द्वारा बागी शिवसेना विधायकों का पत्र साझा किया गया, जिसमें कहा गया कि राज्य में शिवसेना का सीएम होने के बावजूद पार्टी के विधायकों को वर्षा बंगला (मुख्यमंत्री आवास) जाने का अवसर नहीं मिला। सीएम के आसपास के लोग तय करते थे कि हम उनसे मिल सकते हैं या नहीं। हमें लगा हमारा अपमान किया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उतनी नहीं जितनी बताई जा रही PM मोदी की नई कार की कीमत, सरकार के सूत्रों ने अटकलों को किया साफ

Posted by - December 29, 2021 0
नई दिल्ली : इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, एसपीजी ने…

यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग आज, 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार, 11 बजे तक 23. 3 प्रतिशत मतदान

Posted by - February 14, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए…

बिग ब्रेकिंग लाइव :- ज्ञानवापी केस पर हिंदू पक्ष के हक में फैसला, कोर्ट ने कहा श्रृंगार गौरी केस सुनने लायक !

Posted by - September 12, 2022 0
RANCHI: वाराणसी के श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला…

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या! पूर्व विधायक के सिर और गले पर मिले गहरे घाव

Posted by - July 29, 2023 0
बरेली (रायसेन). भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भगवतसिंह पटेल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। 80 साल…

‘यह भारत नहीं पंजाब है’, चेहरे पर तिरंगा बनाकर आई थी लड़की, स्वर्ण मंदिर में जाने से रोका

Posted by - April 17, 2023 0
पंजाब से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को गोल्डन टेंपल में प्रवेश करने से रोक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *