मोहन भागवत राष्ट्रपिता हैं’, RSS चीफ भागवत से मुलाकात के बाद बोले इमाम संगठन के प्रमुख

255 0

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को यहां एक मस्जिद में ‘अखिल भारतीय इमाम संगठन’ के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की।कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई। अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है।

भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे। राम लाल पहले भाजपा के संगठनात्मक सचिव थे जबकि कुमार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक हैं। बैठक की जानकारियां साझा करते हुए अहमद इलियासी के भाई सुहैब इलियासी ने कहा, ‘यह काफी अच्छी बात है कि भागवत हमारे पिता की पुण्यतिथि पर हमारे निमंत्रण पर आए। इससे देश में अच्छा संदेश भी गया है।’

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ बैठक की। बातचीत के बाद इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के ‘राष्ट्र-पिता’ और ‘राष्ट्र-ऋषि’ हैं।

इमाम प्रमुख ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम के पूजा करने के तरीके अलग हैं लेकिन हम सब का धर्म मानवता का है। इमाम प्रमुख ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।

आरएसएस प्रमुख ने हाल में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल जमीरउद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और कारोबारी सईद शेरवानी से मुलाकात की थी।

भागवत ने हिंदुओं के लिए ‘काफिर’ शब्द के इस्तेमाल के मुद्दे को उठाया

इस मुलाकात में भागवत ने हिंदुओं के लिए ‘काफिर’ शब्द के इस्तेमाल के मुद्दे को उठाया था और कहा था कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है। वहीं, मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मुसलमानों को ‘जिहादी’ तथा ‘पाकिस्तानी’ बताए जाने पर आपत्ति जतायी थी।मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भागवत को यह भी बताया था कि ‘काफिर’ शब्द के इस्तेमाल के पीछे मकसद कुछ और है लेकिन कुछ वर्गों में अब इसे ‘अपशब्द’ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

सभी हिंदुओं तथा मुसलमानों का DNA एक ही है’

आरएसएस प्रमुख ने बुद्धिजीवियों की चिंताओं को समझते हुए कहा कि ‘सभी हिंदुओं तथा मुसलमानों का डीएनए एक ही है।’ आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, ‘आरएसएस सरसंघचालक हर वर्ग के लोगों से मुलाकात करते हैं। यह निरंतर चल रही सामान्य ‘संवाद’ प्रक्रिया का हिस्सा है।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार में रेप की सजा- सिर्फ पांच बार उठक बैठक…! 6 साल की बच्ची को फुसलाकर बनाया था हवस का शिकार

Posted by - November 24, 2022 0
बिहार के नवादा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेप के आरोपी को सिर्फ…

’20 लाख रुपए प्रयागराज पहुंचाओ वरना जान से मार दूंगा’, फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम की धमकी भरी चिट्ठी

Posted by - April 21, 2023 0
अतीक अहमद और अशरफ भले ही नहीं रहे लेकिन इस गैंग का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा…

पहली बार सोशल मीडिया पर हथियारों की सेल का खुलासा, राजस्थान का बड़ा बदमाश पकडा

Posted by - November 22, 2021 0
जयपुर, दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियार बेचने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया…

CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान- पंजाब में WhatsApp से दर्ज करा सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत, जारी करेंगे अपना पर्सनल नंबर

Posted by - March 17, 2022 0
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *