Omicron का विस्फोट, पश्चिम बंगाल में 7 साल का बच्चा निकला संक्रमित, हैदराबाद में भी 2 नए केस आए सामने

307 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना से जंग के बीच नया वेरिएंट ओमिक्रॉन लगातार अपने पैर पसार रहा है। रोज नए मामलों में इजाफा हो रहा है। देश के आठ से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों हर किसी चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रॉन को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है। यही नहीं केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी कड़े कदम उठा रही हैं। हालांकि अब तक देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल ( West Bengal )से ओमिक्रॉन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

देश में ओमिक्रॉन के मामले अब तेज गति से बढ़ना शुरू हो गए हैं। एक्सपर्ट्स पहले ही बता चुके हैं कि हालात यही रहे तो एक महीने बाद देश में ओमिक्रॉन का बड़ा विस्फोट हो सकता है। वहीं पश्चिम बंगाल में सात वर्षीय लड़के में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। दरअसल ओमिक्रॉन बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन का यह पहला मामला सामने आया है.

हैदराबाद में भी ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा

देश के दक्षिण राज्यों में भी ओमिक्रॉन पैर पसार रहा है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। तेलंगाना सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने कहा कि संक्रमितों में एक पुरुष और एक महिला है। पुरुष सोमालिया का है जबकि महिला केन्या की निवासी है। दोनों संक्रमितों को ट्रैक किया जा रहा है।

इसके साथ ही राव ने कहा कि एक बच्चा जो अंतरराष्ट्रीय यात्री है, एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह हैदराबाद से सीधा पश्चिम बंगाल चला गया। हालांकि पश्चिम बंगाल में इसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास राव ने बताया कि विदेशी नागरिकों को हैदाराबाद में क्वारंटाइन किया जाएगा और स्वस्थ होने के बाद उनके देश भेजा जाएगा। राव ने बताया कि ये दोनों यात्री कुछ व्यक्तिगत काम के लिए हैदराबाद आए हैं।
यह भी पढ़ेंः Omicron के खतरे के बीच कब लगेगी बूस्टर डोज? जानिए दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने क्या दी जानकारी देश में 59 हुई कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां 28 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके बाद राजस्थान में 13 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राजधानी दिल्ली में 6, गुजरात में- 4, कर्नाटक – 3, आंध्र प्रदेश और केरल में 1-1, पश्चिम बंगाल में-1 और तेलंगाना में -2 केस सामने आ चुके हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 59 हो चुकी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चुनावों में राजनीतिक पार्टियों को फ्री के वादे करना पड़ सकता है भारी, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है मान्यता रद्द

Posted by - February 19, 2022 0
चुनाव पास हो तो राजनीतिक पार्टियों के हवा-हवाई वादों की सूची भी लंबी होने लगती है। अब इनके वादों पर…

मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के नोएडा-गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत 20 से अधिक जगहों पर IT की रेड

Posted by - July 27, 2022 0
आईटी विभाग ने नोएडा-गुरुग्राम समेत मेट्रो ग्रुप के अस्‍पतालों पर बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम ने मेट्रो…

नए साल से पहले आम आदमी को बड़ी राहत, सस्ते कपड़े पर नहीं बढ़ेंगी GST दरें

Posted by - December 31, 2021 0
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में देश की राजधानी दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक (GST Council 46th…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *