UP Investors Summit में बोले PM मोदी- यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला राज्य

134 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस दौरान निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है और यूपी के लोगों के प्रति मेरी एक विशेष जिम्मेदारी भी है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “आज यूपी एक आशा का प्रदेश बन चुका है। भारत अगर दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला है। आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है। उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं।”

पीएम ने कहा, “बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा।”

इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमारा खास ध्यान: PM
पीएम मोदी ने कहा, “इंफ्रास्ट्रक्चर पर भाजपा की सरकार रिकॉर्ड पैसा खर्च कर रही है। यही वजह है कि इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं। इस साल ही बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं। यह दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है।”

संभावनाओं से भरा है उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा, “एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है।”

किसानों के लिए श्री अन्न योजना
पीएम ने आगे कहा, “सरकार का प्रयास इनपुट से लेकर पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट तक किसानों के लिए एक आधुनिक व्यवस्था बनाने की है। आज हमारा फोकस छोटे किसानों को ज्यादा साधन देने और उनकी इनपुट कॉस्ट घटाने पर है। इसलिए हम जैविक खेती को निरंतर प्रोत्साहन दे रहे हैं। एक नया अभियान मिलेट्स को लेकर भी शुरू किया गया है। विश्व बाजार में मोटे अनाज की पहचान बने, इसके लिए हमने इसको ‘श्री अन्न’ का नाम दिया है।”

पीएम ने कहा, “आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में से 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता है। इसके अलावा देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है। यहां फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं हैं।”

स्टार्ट-अप में यूपी की भूमिका लगातार बढ़ी: पीएम
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “मुझे बताया गया है कि स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत राज्य के 16 लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग स्किल के साथ तैयार किया गया है। यहां आने वाले निवेशकों को प्रतिभाशाली युवाओं का एक बड़ा पूल मिलने जा रहा है। देश के स्टार्ट-अप आंदोलन में भी यूपी की भूमिका लगातार बढ़ रही है। भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी निहित है।”

हमने 5 वर्ष में अपने निर्यात को भी दोगुना किया: योगी आदित्यनाथ
इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हम निवेशकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र 33 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इन्वेस्टर्स रिलेशनशिप मैनेजमेंट पोर्टल निवेशार्थी निवेशकों के जिज्ञासाओं के समाधान के साथ हर निवेशक के साथ उद्यमी मित्र की तैनाती करने का काम किया है।”

सीएम योगी ने कहा, “हमने 5 वर्ष में अपने निर्यात को भी दोगुना किया है। आज प्रदेश बेहतरीन कानून व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Breaking: जमीन कब्जा मामले में भगवान शिव को जारी हुआ था नोटिस, शिवलिंग लेकर कोर्ट पहुंचे मोहल्ले के लोग

Posted by - March 25, 2022 0
पखवाड़े भर पूर्व रायगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब व हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। दरअसल तहसील कोर्ट…

संसद में थम नहीं रहा संग्राम, लगातार तीसरा दिन गया बेकार, अडानी और राहुल के लंदन वाले बयान पर घमासान

Posted by - March 15, 2023 0
गौतम अडानी और राहुल गांधी को लेकर संसद में छिड़ा संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को…

Punjab Election: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर हर महिला को देंगे प्रतिमाह एक हजार रुपये

Posted by - November 22, 2021 0
चंडीगढ़: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने…

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मोबाइल से कई आपत्तिजनक कंटेंट बरामद, कोर्ड वार्ड में होती थी ड्रग के लिए बात 

Posted by - October 4, 2021 0
ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कोर्ट में पेशी हो रही है। कोर्ट में एनसीबी ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *