तेज प्रताप यादव ने जारी किया अपने संगठन का सिंबल, RJD की लालटेन पर ठोका दावा

510 0

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटों में वर्चस्व की लड़ाई लगातार जारी है। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने एक नया संगठन ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ बनाया है। वहीं अब उन्होंने अपने संगठन का सिंबल (new organization symbol) जारी किया तो एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बवाल मच गया। दरअसल, लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) के बड़े बेटे और राजद (RJD) विधायक ने अपने संगठन के सिंबल में पार्टी के चिंह लालटेन (lantern) को शामिल किया है।

राजद से मिली इस तरह की प्रतिक्रियाएं

इसके बाद से राजद (RJD) में एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर पार्टी के नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ नेताओं का कहना है कि तेज प्रताप एक तरह से पार्टी पर अपना दावा ठोक रहे हैं। वहीं नेताओं का एक पक्ष ऐसा भी है जो यह मानता है कि तेज प्रताप (Tej pratap yadav) का संगठन पार्टी का ही एक हिस्सा है। ऐसे में अगर संगठन के सिंबल में पार्टी के चिन्ह का इस्तेमाल किया गया है तो यह कतई गलत नहीं है। फिलहाल इस विषय पर तेजस्वी यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बीजेपी ने तेज प्रताप को दीं शुभकामनाएं

गौरतलब है कि तेज प्रताप (Tej pratap yadav) द्वारा अलग संगठन बनाने के बाद से इस मुद्दे पर बिहार (bihar) की सियासत गरमा गई है। बीजेपी (bjp) ने इसको लेकर तेज प्रताप (tej pratap) को शुभकामनाएं दीं। बीजेपी (bjp) का कहना है कि राजद पर तेज प्रताप का भी उतना ही हक है जितना तेजस्वी यादव का। ऐसे में उनके साथ पार्टी में जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है वो कतई ठीक नहीं है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से लालू प्रसाद (lalu prasad yadav) के दोनों बेटे में वर्चस्व की लड़ाई सार्वजनिक हो गई है। तेज प्रताप (Tej pratap yadav) लगातार पार्टी में अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इसको लेकर कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपना हक न मिलने पर महाभारत की चेतावनी भी दी थी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सब जतन करने के बावजूद जब तेजस्वी ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया तो अब वो मैदान में उतर आए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ट्रेन में बंट गया “विवादित अखबार”, IRCTC ने लाइसेंसी को चेताया

Posted by - April 23, 2022 0
कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में शुक्रवार (22 अप्रैल, 2022) को रेल यात्रियों से चेन्नई (तमिलनाडु) जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में…

यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल राज्यसभा में पास, विपक्ष ने कहा- वापस हो

Posted by - December 9, 2022 0
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में शुक्रवार को समान नागरिक संहिता से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल पारित कर…

बिहार में रेप की सजा- सिर्फ पांच बार उठक बैठक…! 6 साल की बच्ची को फुसलाकर बनाया था हवस का शिकार

Posted by - November 24, 2022 0
बिहार के नवादा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेप के आरोपी को सिर्फ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *