सीबीआई के सामने 25 मार्च को पेश होंगे तेजस्वी यादव, कोर्ट में बोली CBI- नहीं करेंगे गिरफ्तार

134 0

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश होंगे। इसके पहले सीबीआई ने उन्हें तीन बार पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा, लेकिन वो पूछताछ के लिए नहीं आये। वहीं कोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।

सीबीआई ने 4 मार्च और 11 मार्च को तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। इसके बाद मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वे फिर भी नहीं पेश हुए। सीबीआई ने 7 मार्च को मामले के संबंध में राजद सुप्रीमो और तेजस्वी के पिता लालू यादव से पूछताछ की थी। एक दिन पहले 6 मार्च को लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से उनके पटना आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की थी।

सीबीआई पहले ही लालू यादव, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर कर चुकी है। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को इस मामले में सभी को जमानत दे दी। नौकरी के बदले भूमि घोटाले में लालू यादव के केंद्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले में उम्मीदवारों से जमीन देने का आरोप है।

तेजस्वी यादव ने दिल्ली में 150 करोड़ का घर महज़ चार लाख में ख़रीदा, ईडी ने छापेमारी के बाद किया दावा
सीबीआई की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में हरकत में आ गया और 10 मार्च को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में चल रही जांच के तहत तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर तलाशी ली। ईडी ने लालू यादव की तीन बेटियों और अन्य राजद नेताओं के परिसरों सहित दिल्ली, NCR और बिहार में कई अन्य स्थानों पर भी छापे मारे।

तेजस्वी यादव ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में कहा, “मैं चार विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री हूं। वे मुझे दिल्ली बुला रहे हैं। मैं उन्हें लिख रहा हूं कि मेरा बजट सत्र चल रहा है और आप पटना आएं या वीसी के जरिए मुझसे जुड़ें। मैं एक दिन के लिए दिल्ली आता हूं। 11 दिनों में मुझे तीन समन भेजे गए हैं। मेरी पत्नी गर्भवती है। ईडी के छापे की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई और हमें उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

केंद्र सरकार के जाते ही जेल जाएंगे अक्षय कुमार, तभी नहीं छोड़ रहे विदेशी नागरिकता- बोले एक्टर KRK

Posted by - November 26, 2022 0
अभिनेता केआरके उर्फ कमाल आर खान(Kamal R. Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने किसी ना…

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दी जान

Posted by - November 23, 2022 0
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया…

कार्य की एवज में वेतन भुगतान नहीं होने पर मुखिया संघ ने दर्ज किया आपत्ति

Posted by - June 11, 2022 0
सोनो- प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में पंचायती राज योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुखिया संघ ने की आवश्यक बैठक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *