TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

196 0

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले (Saket Gokhle) को गुजरात पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गुजरात पुलिस ने राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। साकेत गोखले की गिरफ्तारी की जानकारी टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। साकेत गोखले पर मोरबी हादसे (Morbi Bridge Collapse) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप है।

डेरेक ओ ब्रायन ने साकेत की गिरफ्तारी की जानकारी दी

टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने साकेत की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, “सोमवार को साकेत ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली। जब वह उतरा तो गुजरात पुलिस राजस्थान (Rajasthan) के हवाई अड्डे पर उसका इंतजार कर रही थी और मंगलवार को सुबह 2 बजे उसे उठाया। उसने अपनी मां को फोन किया और उन्हें बताया कि वे उसे अहमदाबाद ले जा रहे हैं और वह आज दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच जाएगा। पुलिस ने साकेत को दो मिनट का फोन कॉल करने दिया और फिर उसका फोन और उसका सारा सामान जब्त कर लिया।”

डेरेक ओ ब्रायन ने आगे लिखा, “मोरबी पुल के ढहने पर साकेत गोखले के ट्वीट के बारे में अहमदाबाद साइबर सेल (Ahmedabad cyber cell) में एक प्रायोजित मामला दर्ज किया गया है। यह सब तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं करा सकता। भाजपा (BJP) राजनीतिक प्रतिशोध को दूसरे स्तर पर ले जा रही है।

साकेत गोखले ने किया था ये दावा

बता दें कि साकेत गोखले ने बीते 1 दिसंबर को दावा किया था कि मोरबी पुल ढहने के बाद गुजरात में पीएम मोदी के मोरबी दौरे की व्यवस्था पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसके लिए साकेत गोखले ने एक गुजराती अखबार का कटआउट ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें आरटीआई के हवाले से दावा किया गया कि पीएम की मोरबी यात्रा के लिए सिर्फ कुछ घंटों के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसी को लेकर साकेत गोखले पर मुकदमा दर्ज किया गया और उनपर गलत जानकारी फ़ैलाने का आरोप है।

बता दें कि मोरबी हादसे पर गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस दिया है। साकेत गोखले ने दावा किया था कि पीएम मोदी के स्वागत और फोटोग्राफी पर 5.5 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम का इवेंट मैनेजमेंट 135 लोगों के जीवन से अधिक है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में रेड अलर्ट, बिहार में वज्रपात से सात की मौत, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

Posted by - June 30, 2022 0
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ…

स्मार्टफोन बनाने वाली Vivo और उससे जुड़ी कंपनियों के दफ्तरों पर ED ने मारी रेड

Posted by - July 5, 2022 0
ईडी ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के तकरीबन 40 ठिकानों पर रेड की। मनी…

कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज की अभिषेक बनर्जी की याचिका, ठोका 25 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

Posted by - May 19, 2023 0
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को कलकत्ता हाईकोर्ट से करारा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने ममता के भतीजे अभिषेक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *