त्रिपुरा मुद्दे पर ममता बनर्जी ने कहा- संविधान, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की परवाह नहीं करती मोदी सरकार

336 0

सयोनी घोष की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या फिर केंद्रीय गृह मंत्री या (धारा) 355 कहां है? भारत सरकार की ओर से त्रिपुरा को कितने नोटिस भेजे गए हैं? वे संविधान की परवाह नहीं करते, वो केवल लोगों को धोखा देना जानते हैं। आखिरकार उनकी हार होनी तय है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की हो रही अवहेलना: बनर्जी
बनर्जी ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलूंगी। वो सहकारी संघवाद के नाम पर सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं और संघीय ढांचे तो नष्ट कर देना चाहते हैं। त्रिपुरा का मुद्दा दिल्ली, मुंबई और हर जगह उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन यह सरकार सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को भी नहीं मान रही है। यह अदालत की अवमानना है। प्रशासन, भाजपा और खुद मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि मैं आज दिल्ली जा रही हूं और बीएसएफ व बंगाल में विकास से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर मुझे परसों प्रधानमंत्री से मिलना है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद, जो सुबह से धरने पर बैठे हैं, उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है। मैं अपनी एकजुटता व्यक्त करने जा रही हूं।

त्रिपुरा में ‘खेला होबे’ नहीं ‘विकास होबे’: लॉकेट चटर्जी

उधर, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि खेला होबे का मतलब 60 कार्यकर्ताओं की मौत है, एक लाख मजदूरों का पलायन है। इसका मतलब सामूहिक दुष्कर्म और महिलाओं पर अत्याचार है। अगर बंगाल में यह खेला होबे का मतलब है तो त्रिपुरा में कोई खेला होबे नहीं होगा। हम विकास होबे चाहते हैं।

चटर्जी ने कहा कि अगर ममता बनर्जी विपक्ष का चेहरा (2024 चुनाव में) होती हैं तो यह हिंसा बनाम प्रधानमंत्री मोदी जैसी आदर्श शख्सियत होगा। सब जानते हैं कि उन्होंने बंगाल में क्या किया। बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा होगा लेकिन हम जानते हैं कि वह बार-बार दिल्ली आती हैं और खाली हाथ वापस जाती हैं।

आज शाम दिल्ली पहुंचेंगी बनर्जी, तैयार करेंगी रणनीति
आज शाम ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच रही हैं जहां वह विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं। इस दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए वे रणनीति भी तैयार करेंगी। इसके अलावा त्रिपुरा के मुद्दे पर धरना देने के लिए टीएमसी के 16 सांसद भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

इन सभी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार त्रिपुरा मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा दी गई अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। मामले की सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यूपी में अखिलेश सरकार ने बांटे थे लैपटॉप, अब योगी सरकार देगी स्मार्टफोन

Posted by - September 28, 2021 0
यूपी में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस…

वाराणसी से 51 द‍िनों के सफर पर न‍िकला दुन‍िया का सबसे लंबा क्रूज, पीएम नरेंद्र मोदी ने क‍िया रवाना

Posted by - January 13, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को वर्चुअली वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा…

ओमिक्रोन वेरिएंट ने दुनियाभर की चिंता बढ़ाई, संसद में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा भारत में एक भी केस नहीं

Posted by - November 30, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर सभी देश कोरोना की नई…

अरविंद केजरीवाल ने जिस ऑटो वाले के घर खाया वह आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता, खाने गए ऑटो में और लौटे इनोवा में

Posted by - November 23, 2021 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ऑटो पॉलिटिक्स का सहारा ले…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *