उत्तर प्रदेश: कन्‍नौज में अब पुष्‍पराज जैन के यहां छापेमारी, एक और इत्र कारोबारी के यहां भी चल रही रेड

266 0

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आयकर विभाग ने एक और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। सुबह 7 बजे से आयकर विभाग की रेड जारी है। इसके अलावा एक और एक इत्र कारोबारी के यहां भी छापेमारी चल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कहा यह भी जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के अलावा कई राज्यों में भी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के अलावा इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां भी छापेमारी कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार आईटी विभाग कर चोरी की इंटेलिजेंस पर इत्र व्यवसायी पुष्पराज जैन पम्पी और एक अन्य इत्र कंपनी पर छापेमारी कर रहा है। कानपुर, कन्नौज, बॉम्बे, सूरत, डिंडीगुल सहित कई इलाकों में आज सुबह से सर्च चल रही है।

सपा एमएलसी के यहां छापेमारी किए जाने से समाजवादी पार्टी भड़क गई है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है! गौरतलब है कि आज अखिलेश यादव कन्नौज में एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। इसमें पुष्पराज जैन भी शामिल होने वाले थे।

इससे पहले कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 23 दिसंबर को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और इनकम टैक्स ने छापा मारा। कानपुर में अकूत संपत्ति मिलने के बाद पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर भी छापेमारी हुई। कई दिनों तक चली कार्रवाई में कुल 194 करोड़ रुपए कैश और 23 किलो सोना, 600 लीटर चंदन का तेल मिला।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर का आरोप- AAP नेता सत्येंद्र जैन ने लिए 10 करोड़ की ‘प्रोटेक्शन मनी’, LG को लिखा पत्र

Posted by - November 1, 2022 0
तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप…

पीएम मोदी ने अपने 77 मंत्रियों को 8 समूहों में बांटा, विस्तार से समझें इस फैसले का मकसद

Posted by - November 14, 2021 0
मंत्रिपरिषद की औपचारिक बैठकों के बाद सरकार के काम में गति लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिए बड़ा…

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में 2 ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, एक पाकिस्तानी भी शामिल

Posted by - September 28, 2022 0
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में मुठभेड़ के दौरान तीन…

सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा दो हजार फीट गहरी खाई में गिरा युवक, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

Posted by - July 24, 2023 0
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर औरंगाबाद जिले में सेल्फी के चक्कर में एक युवक 2000 फिट गहरे खाई में जा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *