आईपीएल 2022 में दो नई टीमें खेलेगी, लगी बोली, अडाणी और गोयनका ग्रुप रेस में सबसे आगे

359 0

आईपीएल 2022 में आठ टीमों के अलावा दो नई टीमें भी खेलती हुई दिखाई देंगी। इसके लिए बोली प्रक्रिया आज दुबई में सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है। इसमें करीब 20 से ज्यादा कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला है। वहीं, अब तक 10 पार्टियों ने बोली लगाई है। अडाणी ग्रुप और गोयनका ग्रुप रेस में सबसे आगे है। फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर फैमिली भी दुबई में है।

बीसीसीआई ने अरुण पांडे की बोली खारिज कर दी है। वो बोली लगाने के लिए थोडी देरी से पहुंचे थे और बोली लगाने से चूक गए। इसके साथ ही जिंदल ग्रुप इस रेस से बाहर हो गया है।
जानकारी के मुताबिक टेंडर डालने वाली पार्टियों ने जो बोली लगाई है, उनका पहले तकनीकी मूल्यांकन होगा।

बीसीसीआई सभी पार्टियों की बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन कर रही है। मूल्यांकन के बाद जिन पार्टियों का आवेदन अमान्य होगा उन्हें बोली से बाहर कर दिया जाएगा और बाकी पार्टियों के पर्चे खोले जाएंगे।

इसके बाद सभी योग्य पार्टियां वित्तीय बोलियां लगाएंगी। बोली लगाने की इच्छुक पार्टियों में अडाणी और गोयनका और कोटक ग्रुप शामिल हैं। बोली में जीतने वाली पार्टियों का ऐलान आज शाम तक या कल हो सकता है।
दुबई में जारी बोली प्रक्रिया में 10 पार्टियों ने बोली लगाई है। सभी के डॉक्यूमेंट जमा हो चुके हैं और उनकी जांच की जा रही है। इसके बाद योग्य पार्टियों के पर्चे खोले जाएंगे और विजेता पार्टियों को आईपीएल की दो नई टीमों का मालिकाना हक दिया जाएगा।

 22 पार्टियों ने टेंडर डाले थे। पर ये छह पार्टियां टीम खरीदने को लेकर सीरीयस हैं-
अडाणी ग्रुप/टोरेंट फार्मा : दोनों एकसाथ बोली लगा रहे हैं और संघ के तौर पर काम करेंगे।
संजीव गोयनका, आरपीएसजी ग्रुप
नवीन जिंदल (कटक फ्रेंचाइजी)
ग्लेजर्स फैमिली (मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक)
सीवीसी वेंचर्स
कैपरी ग्लोबल

फाइनल बोली के लिए पांच से छह पार्टियों को चुना जाएगा। दिन के अंत में दोनोंं नई टीमों का एलान हो सकता है। आईपीएल 2021 तक लीग में आठ टीमें खेल रही थीं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल की शुरुआत में 2022 से दो नई टीमों को बढ़ाने का एलान किया था। बीसीसीआई ने बोली प्रक्रिया को लेकर ट्वीट भी किया है। साथ ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के वाइस चेयरमैन प्रज्ञान ओझा ने भी ट्वीट किया है।

इन छह शहरों में से चुनी जाएंगी टीमें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को यह बोली प्रक्रिया को समाप्त करना मुश्किल होगा। हालांकि, बीसीसीआई के मुताबिक आज ही दोनों नई टीमों का एलान हो जाएगा। बीसीसीआई ने कुल छह शहरों का चुनाव किया, जिनमें से दो नई टीमें चुनी जाएंगी। इन शहरों के नाम हैं अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुवाहाटी, रांची और धर्मशाला। इनमें से लखनऊ और अहमदाबाद का नाम रेस में सबसे आगे है।

बीसीसीआई अधिकारी भी दुबई में मौजूद
फिलहाल टी-20 विश्व कप के मेजबान होने के नाते बीसीसीआई के भी कई वरिष्ठ अधिकारी दुबई में ही मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई कंपनियों और व्यक्तियों की ओर से टीम खरीदने में दिलचस्पी दिख रही है। आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। इसके लिए दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी होगा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ने दिखाई दिलचस्पी
नई टीमों को खरीदने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे बड़े फुटबॉल क्लब के मालिक और फॉर्मूला-1 रेसिंग के मालिकों ने भी दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने भी आईपीएल की नई टीम खरीदने के लिए टेंडर डाला है। इनके अलावा लिस्ट में जिंदल स्टील ग्रुप के मालिक का नाम भी शामिल है।
बीसीसीआई बड़ी रकम हासिल कर सकता है
बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज दो हजार करोड़ (एक टीम की) रुपये तय की है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक टीम 3500 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है। बीसीसीआई दो नई टीमों से करीब 8000 से 10000 करोड़ रुपये तक कमा सकता है। टेंडर के जरिये ही पार्टियां बोली लगाएंगी। करीब 20 कंपनियों ने टेंडर डाला है। इनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-
संजीव गोयनका (आरपीएसजी ग्रुप) (Sanjeev Goenka – Promoters of RPSG)
ग्लेजर परिवार (मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक) (Glazer Family – Manchester United Owners)
अडाणी ग्रुप (Adani Group)
नवीन जिंदल (जिंदल पावर एंड स्टील) (Naveen Jindal – Jindal Power & Steel)
टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma)
रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala)
ऑरोबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)
कोटक ग्रुप (Kotak Group)
सीवीसी वेंचर्स (CVC Partners)
सिंगापुर की फर्म (Singapore Based PE Firm)
हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया (Hindustan Times Media)
ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट्स कंसल्टिंग एजेंसी आईटीडब्लू (Broadcast & sports consulting agencies ITW)
ग्रुप एम (Group M)
दीपिका-रणवीर (इन्हें कुछ कॉरपोरेट कंपनियां सपोर्ट कर रही हैं)
राजेश और अजय गुप्ता (दक्षिण अफ्रीका के बिजनेस टाइकून) (Rajesh & Ajay Gupta – South African Business Tycoon)
टेंडर डालने की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर थी
टीम खरीदने के लिए टेंडर डालने की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर थी। बीसीसीआई ने पहले इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की थी। हालांकि, बाद में इसे बदलकर 10 अक्तूबर किया गया। फिर इसे बदलकर 20 अक्तूबर किया गया था। आवेदन फॉर्म खरीदने की फीस 10 लाख रुपये थी। एक बार फॉर्म खरीदने के बाद उस रकम को वापस नहीं किया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत की निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू गंघास और स्वीटी बूरा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में

Posted by - March 24, 2023 0
टोक्यो ओलंपिक में भारत की महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को पराजित करने वाली वालेंसिया के खिलाफ निकहत पूरी तैयारी से…

आईपीएल को फिर लगी कोरोना की नजर- तेज गेंदबाज टी. नटराजन हुए पोजेटिव

Posted by - September 22, 2021 0
दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन निर्धारित आरटी- पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद…

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टेस्‍ट 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर किया कब्‍जा, भारत इतिहास रचने से चूका

Posted by - January 14, 2022 0
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां चौथे दिन ही सात विकेट से…

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, अब तक सिर्फ ये दो गेंदबाज ही कर पाए थे ऐसा

Posted by - December 4, 2021 0
Ajaz Patel Bowling Record: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने एक बड़ा कारनामा अंजाम दे डाला है। उन्होंने भारत के…

अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे एबी डिविलियर्स, अंतरराष्ट्रीय के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से लिया संन्यास

Posted by - November 19, 2021 0
मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डिविलियर्स अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *