अंतिम संस्कार के ना तो पैसे थे ना कंधा देने को लोग, पुलिस ने उठाई अर्थी, वायरल तस्वीर जीत रही लोगों का दिल

498 0

उत्तर प्रदेश के बरेली से मानवता की मिसाल पेश करने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल बरेली के सुभाष नगर में रहने वाले एक गरीब व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी लाश को शमशान तक पहुंचाने वाले भी नहीं थे। इसके साथ ही परिवार आर्थिक तंगी के कारण अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकता था। ऐसे में बरेली पुलिस ने व्यक्ति को कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचाया और परिवार की आर्थिक मदद भी की।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स यूपी पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहें। स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – यूपी के बरेली में एक युवक की मौत हो गई। गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार को पैसे नहीं थे। कंधा देने को कोई पुरूष नहीं था। बरेली पुलिस को इस बात की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिसकर्मी शव को कंधा देकर श्मशान ले गए और अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के अच्छे काम पर भी बात होनी चाहिए।

गिरिराज गुप्ता (@Giriraj46553722) नाम के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया – यह योगी बाबा की पुलिस है, गुंडों के लिए काल है और गरीबों का पूरा ख्याल रखती है। वेद प्रकाश (@ved22jsr) नाम के यूजर लिखते हैं कि एक उत्तर प्रदेश की पुलिस ऐसे भी है, आप लोगों पर गर्व है। अर्जुन कौशिक (@AnkulKaushik) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि यूपी पुलिस का एक ऐसा भी चेहरा है। जिसकी कोई बात नहीं करता है।

रानी सैनी (@RaniSahni2) नाम की ट्विटर यूजर लिखती हैं कि प्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। पांच उंगलियां बराबर नहीं हो सकती। ऐसा सराहनीय रूप दिखाने के लिए यूपी पुलिस का बहुत धन्यवाद। रवि (@Ravisre07) नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया – पुलिस प्रशासन का इस तरह का रूप आता रहना चाहिए।

शिव प्रताप सिंह (@shivjawat) नाम के यूजर लिखते हैं, ” पुलिस बदनाम सिर्फ नेताओं के गलत आदेश मानने से होती है, खुद की दिल की बात सुने तो इनसे बेहतर कोई नहीं है।” अनुराग कश्यप (@Anurag_46) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ऐसा लगता है कि 99% पुलिस वालों को 1% पुलिस वालों ने बर्बाद कर रखा है। बता दें कि यूपी पुलिस कोरोना काल के दौरान भी ऐसे काम करते हुए दिखाई दी थी। जब परिवार के लोग बीमारी से डरते हुए अपनों को श्मशान घाट पर यूं ही फेंक आ रहे थे तो पुलिस वाले उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Breaking: जमीन कब्जा मामले में भगवान शिव को जारी हुआ था नोटिस, शिवलिंग लेकर कोर्ट पहुंचे मोहल्ले के लोग

Posted by - March 25, 2022 0
पखवाड़े भर पूर्व रायगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब व हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। दरअसल तहसील कोर्ट…

देखें कैसे मुस्लिम बुजुर्ग ने मनमोहक अंदाज में गाया महाभारत का टाइटल ट्रैक, वीडियो वायरल

Posted by - September 22, 2021 0
वायरल – सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। इस…

Gandhi Jayanti पर ट्रेंड हुआ ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’, वरुण गांधी बोले- ऐसे लोग ही देश को कर रहे शर्मसार

Posted by - October 2, 2021 0
नई दिल्ली। देशभर में महात्मा गांधी की 152वीं जयंती ( Gandhi Jayanti 2021 ) मनाई जा रही है। पूरा देश…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *