राहुल गांधी आज से दो दिवसीय जम्मू दौरे पर, वैष्णो देवी के दर्शन के लिए करेंगे पैदल यात्रा

358 0

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय जम्मू दौरे पर हैं। वे दोपहर 12 बजे जम्मू पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी जम्मू एयरपोर्ट से सीधा कटरा के लिए रवाना होंगे जहां से वे माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा आरंभ करेंगे।

खास बात यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करने के लिए जम्मू से कटरा तक पहले ही तैयारियां कर रखी हैं।

वैष्णो देवी की आरती में भी शामिल होंगे राहुल
जम्मू और कटरा के बीच जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए कार्यक्रम रखे हैं। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस प्रधान गुलाम अहमद मीर ने बताया कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और प्रदेश के पदाधिकारी भी पैदल माता वैष्णो देवी की यात्रा करेंगे।

दोपहर बाद तक वैष्णो देवी पहुंचने के बाद राहुल गांधी वहां शाम की आरती में हिस्सा लेंगे और रात को माता वैष्णो देवी के भवन में ही आराम करेंगे।

गुलाम अहमद मीर ने बताया कि राहुल गांधी पिछले कई वर्षों से यहां आना चाहते थे। एक महीने पहले जम्मू-कश्मीर दौरे पर राहुल गांधी क्षीर भवानी के दर्शन किए थे।

ये राहुल गांधी का कार्यक्रम
– 12 बजे जम्मू एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना
– 2:30 माता वैष्णो देवी की चढाई शुरू करेंगे
– 7:30 बजे शाम की आरती में लेंगे हिस्सा
– 7 बजे शुक्रवार की सुबह कटरा पैदल जाएंगे
– 11 बजे जम्मू में जनसभा को संबोधित करेंग
– 3:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं

कल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह पैदल माता वैष्णो देवी भवन से कटरा आएंगे और फिर कटरा से जम्मू के लिए रवाना होंगे। जम्मू पहुंचते ही राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

शुक्रवार करीब 11:30 बजे जम्मू में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेसियों का मानना है कि राहुल गांधी के इस दौरे से प्रदेश कांग्रेस को नई जान मिलेगी। उनका ये दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में ऑक्सीजन का काम कर सकता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

OMICRON के 8 नए वेरिएंट बढ़ा रहे कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 2380 नए केस, चौथी लहर की ओर कर रहे इशारा

Posted by - April 21, 2022 0
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा…

सीएम चन्नी ने कहा, पीएम की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक, अफवाह ना फैलाएं बीजेपी और केंद्रीय मंत्री

Posted by - January 6, 2022 0
नई दिल्ली। पंजाब ( Punjab ) दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा ( PM Security Breach ) में चूक को…

जयंत चौधरी के साथ नतीजों के बाद भी गठबंधन नहीं, CAA पर नहीं हटेंगे पीछे, बोले अमित शाह

Posted by - February 21, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *