दुनिया भर में फेसबुक व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम सर्विस ठप्प, लोग परेशान

633 0

दिल्ली: मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) ने सोमवार शाम को अचानक काम करना बंद कर दिया. रात के 9:07 बजे के बाद न तो व्हाट्सएप्प पर कोई मैसेज भेज पा रहा था, न ही रिसीव कर पा रहा था. इसके साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी काम करना बंद कर दिया. हालांकि, इस दौरान ट्विटर (Twitter) सामान्य रूप से चल रहा था.

फेसबुक ने मांगी माफी

दुनिया के कई हिस्सों में फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ने सोमवार शाम को काम करना बंद कर दिया जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हमें पता चला है कि कुछ लोगों को हमारे उत्पादों का प्रयोग करने में समस्या हो रही है.

फेसबुक ने कहा कि हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द चीजें सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं और हम इस असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हैं. भारत में भी बहुत से उपयोगकर्ता इन तीन डिजिटल मंचों पर समस्या का सामना कर रहे हैं.

WhatsApp भी हुआ ठप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 46397 से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स ने WhatsApp डाउन होने के मामले को रिपोर्ट किया है. 43 फीसदी यूजर्स का कहना है कि उन्हें WhatApp एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. वहीं, 27 फीसदी का का कहना है कि वह मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं.

वॉट्सऐप ने ट्वीट किया है कि हमें इस बात की जानकारी है कि मौजूदा समय में कुछ यूजर्स को वॉट्सऐप में दिक्कत आ रही है. हम गड़बड़ी दूर करने पर काम कर रहे हैं और हम जल्द ही इसका अपडेट देंगे.

साथ ही इंस्टाग्राम की पीआर टीम ने भी सर्विसेज डाउन को लेकर ट्वीट किया है. वेब और स्मार्टफोन दोनों पर ही वाट्सएप और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहे हैं। एंड्रायड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म सभी पर ये दिक्कत आ रही है.

भारत में कम से कम 41 करोड़ लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं, जबकि 53 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप और करीब 21 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं. इन तीनों ही प्लेटफॉर्म्स का स्वामित्व फेसबुक के पास है. तत्काल मैसेज भेजने या फोटो शेयर करने और सोशल नेटवर्किंग के मामले में भारत के मार्केट पर इन मैसेजिंग एप्स का कब्जा है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Adani ग्रुप की अब टेलीकॉम सेक्‍टर में होगी एंट्री! 5G स्‍पेक्‍ट्रम पर लगाएगा दाव

Posted by - July 9, 2022 0
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की तैयारी अब टेलीकॉम सेक्‍टर में कदम रखने की है। अगर अडानी ग्रुप…

अब 6G की तैयारी में रिलायंस Jio, रिसर्च के लिए फिनलैंड की यूनिवर्सिटी से साझेदारी

Posted by - January 21, 2022 0
Reliance इंडस्ट्रीज के एक यूनिट Jio Estonia ने और फिनलैंड बेस्ड यूनिवर्सिटी ऑफ औलू ने 6G टेक्नोलॉजी के विकास के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *