उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, युवक ने पुनः हर्ल में नौकरी, महिला ने भूमि बंदोबस्ती की लगायी गुहार 

282 0

आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं शिकायतों के निष्पादन हेतु मंगलवार को उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में आमजनों की शिकायतों को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

सिंदरी से आए हुए एक युवक ने बताया कि वह हर्ल सिंदरी में कार्यरत थे। वर्तमान में उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने पुनः उन्हें हर्ल में नौकरी दिलाने का अनुरोध किया।

तोपचाची से आई हुए एक महिला ने बताया कि उन्हें पीएमएवाई के तहत आवास की स्वीकृति मिली है। जिसकी राशि भी उनके बैंक खाते में आ गई है। भूमिहीन होने के कारण वह अपना घर नहीं बना पा रही है। उन्होंने उपायुक्त महोदय से आवास बनाने हेतु भूमि बंदोबस्ती करने का अनुरोध किया।

तेतुलमारी से आई हुई एक महिला ने बताया कि वह एक विद्यालय में रसोईया का कार्य करती है। वर्तमान में स्कूल के प्रधानाध्यापक उन्हें कार्यमुक्त करने की बात कहते हैं। उन्होंने उपायुक्त महोदय से इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें सहयोग करने का अनुरोध किया।

बाघमारा से आई हुई एक महिला ने बताया कि एक व्यक्ति उनके मकान के सामने एक गुमटीनुमा दुकान संचालित कर रहे हैं। कई बार कहने पर भी उन्होंने अपनी गुमटी हटाई नहीं है। वह थाना, प्रखंड, अंचल सब जगह गुहार लगा चुकी है। लेकिन उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली है। उन्होंने उपायुक्त महोदय से उक्त गुमटी को हटवाने का अनुरोध किया।

महुदा से आए हुए एक व्यक्ति ने बताया कि भू-अर्जन विभाग द्वारा बिना उनकी सहमति के उनके बैंक खाते में 5,31,000 रुपये जमा कराया गया है। उनकी भूमि एनएच हेतु अधिग्रहित की गई है। जिस पर पूर्व से मकान बना हुआ था। उन्हें भूमि का मुआवजा दिया जा रहा है। परंतु मकान के संबंध में कोई कार्रवाई नही हुई है। उन्होंने उपायुक्त महोदय से इस मामले की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया।

इसी प्रकार कई लोगों ने उपायुक्त से मिलकर ऑनलाइन लगान रसीद, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।

उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आशा बिहार नई दुनिया कॉलोनी के लोगों ने किया सर्वसम्मति से अपने समाज के नए मुखिया का चयन

Posted by - September 6, 2021 0
झरिया: झरिया के वार्ड 36 अंतर्गत नईदुनिया आशा बिहार कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने अपने समाज के विकास और उत्थान…

धनबाद में एयरपाेर्ट की मांग एक बार फिर जाेर पकड़ रही,सेमिनार में सभी ने एक स्वर से कहा, धनबाद में एयरपोर्ट की नितांत आवश्यकता

Posted by - October 15, 2023 0
धनबाद.1987 तक धनबाद से वायुदूत सेवा संचालित होती थी तब धनबाद एयरपोर्ट की आह्रता पूरी करता था , आज नहीं,…

पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तय हुई जिलावार अंतिम तिथि

Posted by - September 28, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – सहायक शिक्षक (पारा शिक्षकों) के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणि‍क प्रमाण पत्रों की जांच के लिए अंतिम…

मटकुरिया गोलीकांड : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, मन्नान मल्लिक समेत 28 के खिलाफ आरोप तय, गैरहाजिर आरोपियों का वारंट जारी

Posted by - March 2, 2022 0
धनबाद। मटकुरिया गोलीकांड के नामजद आरोपी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, मन्नान मल्लिक समेत 28 आरोपियों के विरुद्ध…

फर्जी कागजात पर बिहार ले जा रहे चोरी का कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार, गोविंदपुर सपना इंटरप्राइजेज का बताया कोयला

Posted by - September 10, 2021 0
धनबाद। फर्जी कागजात बनाकर गोविंदपुर के सपना इंटरप्राइजेज का कोयला बताकर बिहार ले जा रहे चोरी का एक ट्रक कोयला…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *