आशा बिहार नई दुनिया कॉलोनी के लोगों ने किया सर्वसम्मति से अपने समाज के नए मुखिया का चयन

342 0

झरिया: झरिया के वार्ड 36 अंतर्गत नईदुनिया आशा बिहार कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने अपने समाज के विकास और उत्थान के लिए सर्वसम्मति से समाज के मुखिया का चुनाव किया जिसमें सर्वसम्मति से सोनिया देवी को मुखिया चुना गया ।

वही देखभाल के लिए महावीर राय एवं परिचित महतो को चुना गया। परिचित महतो ने बताया कि आशा विहार कॉलोनी का गठन 30 वर्ष पहले किया गया था कॉलोनी में एक कुष्ठ रोगियों का भी मोहल्ला है जिसमें सासा कावा संस्था की ओर से कुष्ठ रोगियों को समय-समय पर मुफ्त दवाई व इलाज के लिए मदद किया जाता है आशा विहार कॉलोनी में शिक्षा पर विशेष महत्व दी जाती है दसवीं पास युवक युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

वही बेरोजगार युवकों को व्यवसाय के लिए लोन भी मुहैया कराया जाता है। महावीर राय ने बताया कि इससे पूर्व अंजना मंडल 15 वर्ष से समाज की मुखिया थी लेकिन कुछ दिनों से आर्थिक अनियमितता ,भेदभाव एवं कुछ मामलों में गड़बड़ी का आरोप लगने पर उन्हें पद मुक्त कर सोनिया देवी को सर्वसम्मति से नया मुखिया चुना गया ।

सोनिया देवी ने बताया कि आशा विहार कॉलोनी का विकास किया जाएगा हर बार नगर चुन निगम चुनाव में स्थानीय लोगों को झूठे वादे कर ठगा जाता है इस आशा बिहार नईदुनिया कॉलोनी के प्रतिनिधि को ही वार्ड 36 से चुनाव लड़ाया जाएगा कहां की कुष्ठ रोगियों को भेदभाव का शिकार नहीं होने देंगे विकास कार्य हर घर-घर तक पहुंचाने में मदद करेंगे

सरकार की और से चलाए जा रहे बहुत सी स्कीम के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है उन से लोगों को रूबरू कराया जाएगा आशा बिहार के स्थानीय लोगों को शिक्षा से जोड़कर उत्थान की जाएगी वही लोगों को शराब सेवन, दहेज प्रथा आदि पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा । मौके पर मनोज ठाकुर, शांति देवी ,सुनील , मोहन महतो ,पूर्णमासी ,राजेंद्र कालिंदी, शक्ति प्रमाणिक समेत कई लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन का चार सूत्री मांगों को लेकर जानें क्या है मांग

Posted by - February 14, 2022 0
धनबाद। कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सेंट्रल हॉस्पिटल के समक्ष प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन…

फ़िल्म द फ्यूचर इज डार्क का पोस्टर रिलीज- OTT प्लेटफार्म पर जल्द दिखेगा कोयला मजदूरों का दर्द

Posted by - April 25, 2022 0
धनबाद। झारखंड के कोयला मजदूरों के दर्द को दिखाने वाली फ़िल्म द फ्यूचर इज डार्क का पोस्टर रिलीज कर दिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *