बंगाली कल्याण समिति महिला शाखा ने की प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो योजना की शुरुआत 

318 0
धनबाद: शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर “बंगाली कल्याण समिति”की महिला शाखा द्वारा  समाज कल्याणकारी योजना “प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो” का शुरुआत किया गया।  इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रोफेसर देवजानी बिस्वास, डीन, विद्यार्थी कल्याण, बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय  ने की.
यह कार्यक्रम समिति के चेयरमैन सिम्फर के पूर्व निर्देशक डाक्टर अमलेंदु सिन्हा के आवास में आयोजित किया गया था, जिसमें समिति के चेयरमैन डाक्टर अमलेंदु सिन्हा, समिति के महिला शाखा की प्रधान शर्मीला सिन्हा, सचिव रूमा घोष, उपसभापति चंदन मोइत्रा,  सचिव तनमोय गॉन तथा संयुक्त सचिव सुजीत रंजन के अलावे भारी संख्या में समिति के महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित थे।
 इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 से लेकर 13 सितम्बर  तक समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के बच्चियों को विभिन्न तरीके के हाथ के कामों की प्रशिक्षण दी जाएगी जिसमे लिफाफा, डोर मेट, बैग, टेलरिंग, रंगोली एवं मेंहदी आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण समिति के महिला शाखा के सदस्या रेशमी चौधरी, संगीता गांगुली,  बुबून मित्रा, संचिता बक्शी, मोनिशा दास द्वारा दिया जाएगा।
14 सितम्बर  को समिति द्वारा सभी सफल प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं समिति इस बात का भी ध्यान रखेगी की आगे चलकर ये बच्चियां इस प्रशिक्षित हुनर की माध्यम से अर्थोंपार्जन कर सके।
 इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवजानी बिस्वास ने कहा कि आज जब देश एवं पूरे विश्व एक अभूतपूर्व बेरोजगारी के दौर से गुज़र रहा है इस तरह की कार्यक्रम की बेहद आवश्यकता है. उन्होंने बंगाली कल्याण समिति कि महिला शाखा की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ऐसे कल्याणकारी योजना के लिए समिति को धन्यवाद दिया। श्रीमती बिस्वास अपने सेवा निवृत्ति के पश्चात इस तरह की कामों से जुड़ने की इच्छा जाहिर की। इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी महिला एवं पुरुष सदस्य विशेष रूप से सक्रिय रहे।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इस्कॉन धनबाद धैया ने मनाया राधाष्टमी, कृष्ण भक्ति में झूमे भक्त

Posted by - September 14, 2021 0
धनबाद:”राधे जय-जय माधव दयिते…” इस प्रकार के सुमधुर कीर्तन से वातावरण सुशोभित हो रहा था। अवसर था राधा अष्टमी का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *