कोई भी किसान पुलिस की ज्यादती से नहीं मरा, ऊपरी सदन में बोले नरेंद्र तोमर

583 0

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में साल भर तक चले किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में किसी किसान की मौत नहीं हुई। साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजे का विषय संबंधित राज्य सरकारों का है।

अधिकांश किसान संगठन तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, जिन्हें अब खत्म कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले वापस लेने और एमएसपी समेत किसानों की प्रमुख लंबित मांगों को स्वीकार करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को स्थगित कर दिया।

कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू और आप नेता संजय सिंह के संयुक्त प्रश्न के जवाब में नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, “आंदोलन में मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजे का मामला संबंधित राज्य सरकारों के पास है। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से किसी भी किसान की मौत नहीं हुई।”

तीनों कृषि कानून के रद्द किए जाने के बाद सरकार ने किसानों की बाकी मांगें भी मान ली हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर दर्ज किए गए सभी केस तुरंत वापस लेने का ऐलान किया गया है। मुआवजे को लेकर भी उत्तरप्रदेश और हरियाणा सरकार ने सहमति दे दी है। साथ ही पराली को लेकर भी किसानों के ऊपर कैद और जुर्माने का प्रावधान हटाने का आश्वासन सरकार की तरफ से दिया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन अब मार्केट में तो मिलेंगी, लेकिन क्‍या आप मेडिकल स्‍टोर से खरीद सकेंगे ये वैक्‍सीन

Posted by - January 27, 2022 0
ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोविशील्‍ड (Covishield) और कोवैक्‍सीन (Covaxin) के टीकों की वयस्‍क आबादी के लिए बाजार में…

‘अग्निपथ स्कीम’ को लेकर बिहार में बवाल, मुजफ्फरपुर में सड़कों पर आगजनी और बक्सर में ट्रेनों पर पथराव

Posted by - June 15, 2022 0
केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ को लेकर बिहार के दो जिलों में बवाल मच गया है। मुजफ्फर नगर और बक्सर…

TMC मंत्री के बाद अब ED की रडार पर विधायक, माणिक भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए बुलाया

Posted by - July 26, 2022 0
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *