अब हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा! बोले- नकारात्मक भूमिका निभा रहा संगठन

392 0

अगले साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने को हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरीश रावत ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि यहां का संगठन नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जिस समुद्र में तैरना है। सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं।

आगे हरीश रावत ने लिखा कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

बता दें कि हरीश रावत अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही उन्होंने अक्टूबर महीने में पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त करने की अपील की थी। हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में दोनों जगहों पर उन्हें पूरा समय देना होगा। ऐसे में उनके लिए परिस्थितियां कठिन होती जा रही हैं। जिसके बाद आलाकमान ने उन्हें पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया था और उनकी जगह हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 653, महाराष्ट्र-दिल्ली टॉप पर, इन 5 राज्यों में नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा कहर

Posted by - December 28, 2021 0
भारत में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 6,358 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,450 लोग अस्पताल…

अब मोदी सरकार ने बदला नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम, जानिए क्या होगी नई पहचान; कांग्रेस भड़की

Posted by - June 16, 2023 0
मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलने का फैसला किया है। मोदी सरकार ने नए नाम…

सीएम योगी ने सीएए के नाम पर माहौल खराब करने वालों को दी कड़ी चेतावनी

Posted by - November 23, 2021 0
कानपुर में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी द्वारा आयोजित ‘बूथ…

राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप के प्रतिनिधि, राकेश टिकैत बोले- बेटियों को हारने नहीं देंगे

Posted by - June 1, 2023 0
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को यूपी में मुजफ्फरगर में खाप…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *