अब हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा! बोले- नकारात्मक भूमिका निभा रहा संगठन

391 0

अगले साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने को हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरीश रावत ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि यहां का संगठन नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जिस समुद्र में तैरना है। सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं।

आगे हरीश रावत ने लिखा कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

बता दें कि हरीश रावत अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही उन्होंने अक्टूबर महीने में पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त करने की अपील की थी। हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में दोनों जगहों पर उन्हें पूरा समय देना होगा। ऐसे में उनके लिए परिस्थितियां कठिन होती जा रही हैं। जिसके बाद आलाकमान ने उन्हें पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया था और उनकी जगह हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Sedition Law पर SC की फिलहाल रोकः कहा- नया केस दर्ज न हो, मोदी सरकार फिर करे कानून पर विचार

Posted by - May 11, 2022 0
देशद्रोह या राजद्रोह को अपराध बनाने वाली आईपीसी की धारा 124A की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर…

चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ से बांग्लादेश में 35 लोगों की मौत, असम में कई घर तबाह, उत्तर पूर्वी राज्यों में रेड अलर्ट

Posted by - October 26, 2022 0
बांग्लादेश के बाद अब चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ भारत में भी दस्तक दे चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान…

फिलहाल विदेश जाना होगा मुश्किल, 31 जनवरी तक सस्पेंड रहेंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

Posted by - December 9, 2021 0
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाकर…

भगवान राम एक काल्पनिक चरित्र , महर्षि वाल्मीकि वास्तविक और बड़े महापुरुष रहे- जीतन राम मांझी

Posted by - October 21, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जीतन राम मांझी  ने बुधवार को कहा कि भगवान राम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *