भगवान राम एक काल्पनिक चरित्र , महर्षि वाल्मीकि वास्तविक और बड़े महापुरुष रहे- जीतन राम मांझी

240 0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जीतन राम मांझी  ने बुधवार को कहा कि भगवान राम एक काल्पनिक चरित्र थे, लेकिन महर्षि वाल्मीकि वास्तविक और बड़े महापुरुष रहे हैं। पौराणिक ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान दलित नेता अपनी इस टिप्पणी पर अडिग रहे। कहा कि महर्षि वाल्मीकि भगवान राम से हजारों गुना बड़े थे।

बुधवार को दिल्ली में अपनी पार्टी हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए उन्होंने ये बातें कही। हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत विचार है और मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता।”

बैठक में उन्होंने आरक्षित सीटों पर निर्वाचन पर फर्जी सर्टिफिकेट लगाने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक केंद्रीय मंत्री सहित पांच सांसद अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटों से फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है।

बाद में उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए यह भी कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रही होगी, लेकिन परिणाम दिख नहीं रहे हैं। उन्होंने आतंकवादियों द्वारा गरीब प्रवासियों की वहां हत्या किये जाने पर रोष प्रकट किया, जिनमें कुछ बिहार से भी हैं।

पार्टी की बैठक में मांझी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और जे शिवाचार्य महास्वामीजी (दोनों भाजपा सांसद) , कांग्रेस के सांसद मोहम्मद सादिक, तणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार और निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर चुनाव लड़ने के बाद एससी के लिए आरक्षित सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

आरोपों पर इन सांसदों की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनमें से अधिकतर ने पूर्व में इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। बघेल के सहयोगियों ने कहा कि उनकी जाति उत्तर प्रदेश में एससी के तौर पर अधिसूचित है, जहां से वह निर्वाचित हुए।

उल्लेखनीय है कि बंबई उच्च न्यायालय ने राणा के जाति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया था लेकिन उन्हें उच्चतम न्यायालय से राहत मिल गई, जिसने जून में उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी थी।

मांझी ने दावा किया कि नौकरियों और स्थानीय निकाय चुनावों में कोटा का 15 से 20 प्रतिशत फायदा फर्जी जाति प्रमाणपत्रों के आधार पर अन्य लोग उठा लेते हैं। उन्होंने हर किसी के लिए एक साझा स्कूलिंग प्रणाली और दलितों के लिए अलग मतदाता सूची की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पार्टी की सभी संगठनात्मक इकाइयों को भंग करने की घोषणा की और कहा कि जल्द ही उनका पुनर्गठन होगा।

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झाझा थाना प्रभारी को हटाए जाने के लिए सर्वदलीय संगठन ने निकाला मशाल जुलूस

Posted by - May 25, 2022 0
झाझा थाना प्रभारी राजेश शरण कि मनमाने और बर्बरता पूर्ण रवैया द्वारा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदश्य सुरेंद्र यादव के…

मां का लाडला बिगड़ गया, शादी करवाओ’, राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ पर BJP महिला मोर्चा का हल्लाबोल

Posted by - August 10, 2023 0
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ पर घमासान जारी है. बीजेपी महिला मोर्चा ने उनकी शादी करवाने…

न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी आज UNGA को संबोधित करेंगे, आतंकवाद पर दे सकते हैं कड़ा संदेश

Posted by - September 25, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। यहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करेंगे।…

यूपी निकाय चुनाव में OBC आरक्षण रद्द, हाईकोर्ट ने फौरन चुनाव कराने के दिए आदेश, सीएम योगी ने कहा- जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Posted by - December 27, 2022 0
इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय चुनावों पर राज्य सरकार की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *