भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 653, महाराष्ट्र-दिल्ली टॉप पर, इन 5 राज्यों में नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा कहर

227 0

भारत में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 6,358 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,450 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 75,456 हो गई है. जबकि कुल रिकवरी दर 98.40 फीसदी है. इस बीच कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के मामले देश के कई राज्यों में बढ़ते दिख रहे हैं. भारत में इस नए वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 653 हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 167 हैं, जबकि दिल्ली में अभी तक 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55 और गुजरात में 49 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट से डिस्चार्ज/विस्थापित/रिकवर हुए मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में 61, दिल्ली में 23, केरल में 1, तेलंगाना में 10 और गुजरात में 10 है. इन पांच राज्यों के बाद अन्य प्रभावित राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट को अधिक तेजी से फैलने वाला बताया गया है. हालांकि इसके गंभीर लक्षणों को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

वैक्सीन की 142.47 करोड़ डोज दी गईं
देश में वायरस के कहर को रोकने के लिए टीकाकरण की गति बढ़ा दी गई है. अब तक वैक्सीन की 142.47 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं, वर्तमान में ये 0.22 फीसदी हैं. ये आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.40 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले 85 दिनों में दैनिक पॉजिटिविटी दर (0.61 फीसदी) 2 फीसदी से कम है (Covid Positivity Rate in India). जबकि पिछले 44 दिनों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.64 फीसदी) 1 फीसदी से कम दर्ज की गई है. अब तक संक्रमण का पता लगाने के लिए 67.41 करोड़ जांच की गई हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

CBI ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को किया गिरफ्तार

Posted by - May 18, 2022 0
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और कार्ति चिदंबरम (Karthi Chidambaram) के करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को वीजा…

सीएम योगी की हुंकार-भाजपा की सत्ता में वापसी से ‘दंगा और माफिया मुक्त’ रहेगा उत्तर प्रदेश

Posted by - October 22, 2021 0
नई दिल्ली:  पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सपा सरकार में हिंदुओं पर गोलियां चलाई जाती थीं…

कोविड बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल होगी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन, DCGI से मिली हरी झंडी

Posted by - June 4, 2022 0
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कॉर्बेवैक्स वैक्सीन  को बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *