प्रधानमंत्री मोदी से शनिवार सुबह अफगानिस्तान से भारत आए हुए सिखों और हिंदुओ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान सिख और हिन्दू समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को बुरे वक्त में साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया। साथ ही समाज के लोगों ने तालिबान के कब्जे के बाद भारत में उन्हें शरण देने के लिए पीएम का आभार भी जताया। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान निदान सिंह सचदेवा भी मौजूद थे। बता दें कि निदान सिंह सचदेवा को 2020 में तालिबान ने अगवा कर लिया था।
अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हुए सिखों और हिंदुओं से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक खास तरह की पगड़ी पहनी हुई थी। इस पगड़ी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस पगड़ी को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।