अब दिल्ली बीजेपी को मिलेगा नया दफ्तर, जेपी नड्डा ने किया शिलान्यास

99 0

दिल्ली में बीजेपी (Delhi BJP) को जल्द ही नया दफ्तर मिलेगा। ये दफ्तर पार्टी की राज्य इकाई के कामकाज के लिए होगा। शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली बीजेपी के नए दफ्तर का भूमि पूजन किया। भूमिपूजन के दौरान राज्य के सभी सांसद मौजूद रहे। बता दें कि इस दफ्तर का साउथ इंडिया से भी खास कनेक्शन है।

साउथ इंडिया से है खास कनेक्शन
बीजेपी के नए दफ्तर को साउथ इंडिया के द्रविड़ आर्किटेक्चर ‘द हंपी ट्रेडिशन’ के अनुरूप तैयार किया जायेगा। बीजेपी का नया दफ्तर काफी आलिशान और बड़ा होगा। यह 835 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है। पार्टी को उम्मीद है कि नया दफ्तर 2025 विधानसभा चुनाव से पहले तैयार हो जायेगा और पार्टी अगले चुनाव की तैयारी नए दफ्तर से ही करेगी। बीजेपी ने इसके निर्माण के लिए 18 महीने का डेडलाइन दिया है।पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार मीडिया और सोशल मीडिया डिवीजनों के लिए 300 से अधिक की क्षमता वाला एक सभागार होगा। इस बिल्डिंग के बेसमेंट में दो मंजिला पार्किंग होगी। साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन और कैंटीन का निर्माण किया जायेगा।

पहली मंजिल पर सभागार होगा जबकि दूसरी मंजिल में कई मोर्चा के लिए और एक पार्टी स्टाफ कार्यालय होगा। पार्टी के राज्य महासचिव और राज्य इकाई के प्रभारी और अन्य पदाधिकारी तीसरी मंजिल पर बैठेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और आरएसएस द्वारा नियुक्त महासचिव (संगठन) का कार्यालय चौथी मंजिल पर स्थित होगा।

अभी पंडित पंत मार्ग पर है बीजेपी का दफ्तर
साल 1989 से दिल्ली बीजेपी का दफ्तर पंडित पंत मार्ग पर था। यह भी एक सरकारी आवासीय फ्लैट है, जो उस समय बीजेपी सांसद रहे मदन लाल खुराना को अलॉट हुआ था। उन्होंने अपने आवासीय फ्लैट को दफ्तर चलाने के लिए दिया। अभी भी दिल्ली बीजेपी का दफ्तर यहीं से चल रहा है।पार्टी के एक नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि नई इमारत आने वाले 18 महीनों के भीतर यानी 2024 के अंत तक तैयार हो जाएगी। पार्टी को उम्मीद है कि यह 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उसके अभियान का केंद्र बिंदु होगा।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

श्रीनगर में 30 साल बाद गुलजार हुआ 125 साल पुराना चर्च, क्रिसमस को लेकर हैं खास तैयारियां

Posted by - December 23, 2021 0
श्रीनगर : जम्‍मू एवं कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में यह क्रिसमस ईसाई समुदाय के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर…

पहली बार बिहार पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, डिप्टी CM तेजस्वी यादव से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by - November 23, 2022 0
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे आज पहली बार बिहार पहुंचे। राजधानी पटना में उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *