श्रीनगर में 30 साल बाद गुलजार हुआ 125 साल पुराना चर्च, क्रिसमस को लेकर हैं खास तैयारियां

255 0

श्रीनगर : जम्‍मू एवं कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में यह क्रिसमस ईसाई समुदाय के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया। क्रिसमस से पहले यहां करीब 125 साल पुराना चर्च एक बार फिर खुल गया है, जो 1990 के दशक में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद बंद हो गया था और खौफ की वजह से यहां लोगों का आना-जाना और प्रार्थना भी बंद हो गया था। लेकिन यह अब एक बार फिर गुलजार हो गया है।

जम्‍मू कश्‍मीर के सबसे पुराने चर्च में शुमार सेंट ल्यूक चर्च को लगभग 30 साल बाद फिर से खोला गया गया है। यह चर्च श्रीनगर के डलगेट इलाके में शंकराचार्य पहाड़ी की तलहटी में स्थित सीडी अस्‍पताल के पास स्थित है। बुधवार को इसमें प्रार्थना की गई और गुरुवार को इसे आम लोगों के लिए खोला गया। क्रिसमस से पहले इस पुराने चर्च के खुलने के बाद यहां रह रहे ईसाई समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है।

जम्‍मू कश्‍मीर में 1990 के दशक में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद यह चर्च बंद हो गया था, लेकिन यहां बीते दो साल में आए बदलाव के बाद यह चर्च एक बार फिर गुलजार होता नजर आ रहा है। करीब तीन दशकों तक बंद रहने के बाद इसकी हालत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ऐसे में जम्‍मू कश्‍मीर के प्रशासन ने इसके नवीनीकरण की दिशा में कदम उठाए, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है।

करीब सवा सौ साल पुराने इस चर्च का नवीनीकरण जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने ‘स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत किया है। इसके जीर्णोद्धार का काम अप्रैल 2020 में शुरू हुआ था और दो चरणों में इसे संपन्‍न किया गया। इस पर तकरीबन 90 लाख रुपये का खर्च आया और अब जब इसका पुराना वैभव बहाल हो गया है, इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। क्रिसमस को देखते हुए यहां खास तैयारियां भी की जा रही हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शरद पवार के घर के बाहर समर्थकों ने पोस्टर लगा अजित को बताया कटप्पा, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

Posted by - July 6, 2023 0
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद अब दोनों खेमे अब एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे है। गुरुवार…

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की पुलिस से झड़प, महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में हुई 5वीं गिरफ्तारी, आगजनी की भी कोशिश

Posted by - July 22, 2023 0
मणिपुर में दो महिलाओं को निवस्त्र कर घुमाए जाने का मामले में अब आम लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा…

महात्मा गांधी जयंती – पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन मोबाइल ऐप किया लॉन्च, कहा पानी को प्रसाद की तरह लेना होगा

Posted by - October 2, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों से संवाद के बाद जल जीवन मिशन के मोबाइल ऐप और राष्ट्रीय…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *