प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की पुलिस से झड़प, महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में हुई 5वीं गिरफ्तारी, आगजनी की भी कोशिश

61 0

मणिपुर में दो महिलाओं को निवस्त्र कर घुमाए जाने का मामले में अब आम लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इंफाल के गारी इलाके में महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान महिलाएं काफी गुस्से में थीं और पुलिस के साथ उनकी हल्की झड़प भी हुई। इलाके में पुलिस और आर्मी मार्च कर रही है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ ने एक आरोपी के घर में आग भी लगा दी है।

अब तक पांच गिरफ्तार

शनिवार सुबह हुई गिरफ्तारी समेत अबतक पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। वीडियो 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी  हुइरेम हेरादास, अरुण सिंह, जीवन इलांगबाम और तोम्बा सिंह नोंगपोक सेकमाई अवांग को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो जैसा एक और मामला सामने आया है। इस मामले में भी एफआईआर को इंफाल पूर्व के संबंधित पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर करने में एक महीने से अधिक समय लग गया। शिकायत दर्ज कराने वाले परिवार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि उन्हें नहीं पता कि जांच में कोई प्रोग्रेस  हुई है या नहीं। पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने जांच की स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की. इंफाल पूर्व के पुलिस अधीक्षक शिवकांत ने भी एक्सप्रेस के सवालों का जवाब नहीं दिया है।

केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी का विपक्ष पर हमला

इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमले बोल रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, “यह  मुद्दा न केवल संवेदनशील है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और विपक्षी नेताओं को इसकी जानकारी है।

हालांकि विपक्ष संसद के पटल पर इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता था। बेहद चिंताजनक बात यह है कि कल राजस्थान राज्य के एक मंत्री ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बात की, उन्हें कांग्रेस ने बिना सोचे-समझे बर्खास्त कर दिया। उतना ही चौंकाने वाला एक वीडियो है जो पश्चिम बंगाल के मालदा से आ रहा है, जहां दो दलित महिलाओं की हत्या की जा रही है। पीटा और निर्वस्त्र कर दिया।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

4 राज्यों में उपचुनाव के नतीजों में BJP को झटका, TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रीयो जीते, जानिए बाकी सीटों का हाल

Posted by - April 16, 2022 0
चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता…

राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र में अपनी सीट से दिया इस्तीफा

Posted by - June 16, 2022 0
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद…

अमरिंदर सिंह का दावा- नवजोत सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पाक PM ने की थी सिफारिश

Posted by - January 24, 2022 0
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। अब…

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल को मिली जमानत, ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Posted by - May 21, 2022 0
दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल को 50 हजार रुपए के मुचलके और इतनी ही…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *