कोविड बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल होगी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन, DCGI से मिली हरी झंडी

229 0

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कॉर्बेवैक्स वैक्सीन  को बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है. इस तरह बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (Biological E Limited) की कॉर्बेवैक्स भारत की पहली कोविड-19 वैक्सीन बन गई है, जिसे DCGI ने हेट्रोलोगस, कोविड-19 बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दी है. दरअसल, इसका मतलब ये हुआ कि जो लोग कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद फुली वैक्सीनेटेड हैं. वे अब कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज या तीसरी डोज के तौर पर ले सकते हैं.

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के छह महीने बाद लोग कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगवा सकते हैं. बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर महिमा डाल्टा ने कहा, हम लोग इस मंजूरी से खुश हैं. ये भारत में कोविड-19 बूस्टर डोज की जरूरत को पूरा करेगा. हमने अपनी कोविड-19 वैक्सीनेशन यात्रा में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. ये मंजूरी एक बार फिर विश्व स्तर के सतत सुरक्षा मानकों और कॉर्बेवैक्स की उच्च प्रतिरक्षण क्षमता को दर्शाती है.

देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. अभी तक 190 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुका है. अब देश में बूस्टर डोज भी लग रही है.

क्लिनिकल ट्रायल डाटा देखने के बाद DCGI ने दी मंजूरी

हाल ही में बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने DCGI को अपना क्लिनिकल ट्रायल डाटा सौंपा था. DCGI ने सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी के साथ इसका विस्तृत तरीके से मूल्यांकन और विचार-विमर्श किया. इसके बाद कोविशिल्ड या कोवैक्सिन की दो डोज पहले ही ले चुके लोगों को एक हेट्रोलोगस बूस्टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को लगवाने के लिए अपनी मंजूरी दी. क्लिनिकल ट्रायल डाटा से पता चला है कि कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज लगने के बाद इम्यून रिस्पांस में इजाफा होता है और ये लोगों के लिए सुरक्षित है. कंपनी ने 18 से 80 वर्ष की आयु के 416 सब्जेक्ट पर ट्रायल किया था.

कैसे होगी वैक्सीन की बुकिंग?

कॉर्बेवैक्स से वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल के जरिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. अभी तक देशभर में 5.1 करोड़ कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की डोज को बच्चों को लगाया गया है. इसमें से 1.7 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस वैक्सीन की दोनों डोज लगी है. बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है. अप्रैल में, DCGI ने 5 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल देने की सिफारिश की थी. कंपनी ने केंद्र सरकार को वैक्सीन की 10 करोड़ डोज की सप्लाई की

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर हुआ 11.05 फीसदी, इन राज्यों में सबसे अधिक मामले

Posted by - January 12, 2022 0
कोरोना (Corona) की वर्तमान स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने…

मशहूर सिंगर के के की मौत के बाद मिले चेहरे और सिर पर चोट के निशान, कोलकाता पुलिस ने किया FIR

Posted by - June 1, 2022 0
केके (KK) के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural…

पेट्रोल सस्ता होगा या नहीं, तेल के दाम घटाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Posted by - June 10, 2023 0
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *