अखिलेश-जयंत समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

225 0

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी  समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में FIR दर्ज की गई है. यह मामला 3 फरवरी का है. दादरी में एक चुनाव-प्रचार अभियान के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और गठबंधन के नेता आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी पर कोरोना दिशानिर्देशों और चुनाव आयोग (Election Commission) के दिशानिर्देशओं के उल्लंघन का आरोप है. इसी मामले में उन पर FIR दर्ज की गई है.

दादरी थाने में दर्ज एफआईआर में अखिलेश-जयंत के साथ ही सपा उम्मीदवार राजकुमार राय को भी नामजद बनाया गया है. वहीं 300-400 अज्ञात लोगों का नाम भी FIR में शामिल है.बताया जा रहा है कि सपा को जिला प्रशासन ने दादरी में डोर-टू-डोर कैंपेन की इजाजत दी थी, इसके बाद भी नेताओं ने रथ यात्रा निकाली. अखिलेश-जंत ने इस दौरान कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा भी लगाया.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Police) की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि नियमों तोड़ने के मामले में SP प्रमुख अखिलेश यादव, RLD प्रमुख जयंत चौधरी, दादरी से सपा के उम्मीदवार राजकुमार भाटी, गौतमबुद्ध नगर सपा प्रमुख इंद्र प्रधान के साथ ही 300-400 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

बता दें कि गुरुवार को दोनों नेता अपनी रथ यात्रा के दौरान दादरी पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. खबर के मुताबिक भारी भीड़ की वजह से कोरोना नियमों के साथ ही चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया गया था. इसी मामले में दादरी पुलिस थाने में आज नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

कोरोना गाइडलाइन तोड़ने का भी आरोप
खबर के मुताबिक गुरुवार को अखिलेश-जयंत का काफिला रात 10 बजे के करीब टीएनटी पहुंचा था. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से कोरोना गाइडलाइन का सरेआम उलंलघन किया गया. दरअसल महामारी की वजह से यहां पर नाइट कर्फ्यू लागू है. साथ ही नेताओं पर धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप है. खबर के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ रात 8 बजे तक की परमिशन दी गई थी

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अखिलेश के साथ खड़े दिखे शिवपाल यादव, बोले- जो जिम्मेदारी मिलेगी, शिद्दत से निभाऊंगा

Posted by - October 12, 2022 0
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बीते 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के…

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- महाराष्ट्र में आज होगा फ्लोर टेस्ट, SC ने नहीं लगाई राज्यपाल के फैसले पर रोक

Posted by - June 29, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी 30 जून को महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। शिवसेना के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *