अखिलेश के साथ खड़े दिखे शिवपाल यादव, बोले- जो जिम्मेदारी मिलेगी, शिद्दत से निभाऊंगा

177 0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बीते 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ इटावा के सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुलायम के बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सैफई में हुजूम उमड़ पड़ा. चारों तरफ नेताजी अमर रहें, अमर रहें के नारे लग रहे थे. ये नजारा काफी भावुक कर देने वाला था. देश के कई वरिष्ठ नेताओं ने सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी.

वहीं आज सैफई में मुलायम सिंह यादव के घर पर शुद्धिकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के काफी करीब रहे उनके छोटे भाई शिवपाल यादव भी शामिल हुए. शिवपाल यादव इस समय इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. हालांकि वह अपनी पार्टी प्रसपा (प्रगितशील समाजवादी पार्टी लोहिया) को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. अखिलेश के साथ उनके मतभेद भी किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन नेताजी के निधन के बाद वह अखिलेश और यादव परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़े दिखाई दिए.

पूरा यादव परिवार गम में डूबा

शुद्धिकरण कार्यक्रम के बाद यह पहला मौका था, जब शिवपाल ने मीडिया से बातचीत की. शिवपाल से जब पूछा गया कि मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में उनकी क्या भूमिका होगी? क्या आगे वह मुलायम की तरह संरक्षक की भूमिका में नजर आने वाले हैं? इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि अभी तो पूरा परिवार नेताजी के जाने के बाद गम में डूबा हुआ है. इन सब के बारे में कोई कुछ सोच ही नहीं रहा है. हमें विश्वास नहीं नहीं रहा है कि नेताजी हम हमारे बीच नहीं रहे.

नेतीजी से पूछकर ही बनाई थी अपनी पार्टी

हालांकि शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह निभाऊंगा. शिवपाल ने कहा कि अगर कोई जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तो कोई बात नहीं. जो लोग हमारे साथ जुड़े हैं, जिन्हें सम्मान नहीं मिला है, उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है. उन्हें साथ लेकर आएंगे. सबको इकट्ठा करने का काम करेंगे. मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने नेताजी के साथ बिताए अपने बचपन के दिनों को याद किया.

शिवपाल यादव ने कहा कि कहा कि जब नेताजी स्कूल जाते थे तो हमें अपनी साइकिल पर बैठाकर ले जाते थे. शिवपाल ने कहा कि उन्होंने कभी भी नेतीजी की किसी भी बात को नहीं टाला है. जो भी बात नेताजी ने कही, उसको पूरा करने का काम किया. हमेशा उनका आदेश माना. जब नई पार्टी भी बनाई तो नेताजी से पूछकर बनाई थी. बिना उनके आदेश के नहीं बनाई थी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की पीएम-किसान स्कीम की 10वीं किस्त, ट्रांसफर किए गए 20,900 करोड़ रुपये

Posted by - January 1, 2022 0
नए साल के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10.09 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा दिया है.…

भागलपुर में NH-80 पर दो बुजुर्गों की हत्या, जंजीर-ईंट और लोहे ही रॉड से आधे घंटे तक पीटा, शव को सड़क पर घसीटा

Posted by - August 18, 2023 0
बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है। जहां नेशनल…

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- राष्ट्रवादी नहीं, लेकिन देशभक्त हैं ओवैसी, बस हिंदू-मुस्लिम DNA पर हैं मतभेद

Posted by - February 5, 2022 0
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तीव्र आलोचना की है। हमले की आलोचना…

असम पहुंचे एकनाथ शिंदे, किया दो तिहाई विधायक साथ होने का दावा

Posted by - June 22, 2022 0
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुजरात के सूरत से असम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *