भागलपुर में NH-80 पर दो बुजुर्गों की हत्या, जंजीर-ईंट और लोहे ही रॉड से आधे घंटे तक पीटा, शव को सड़क पर घसीटा

80 0

बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है। जहां नेशनल हाईवे (NH-80) पर दो बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मोहम्मद आजाद लगभग आधे घंटे तक बुजुर्गों पर हमला करता रहा। इस हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी ने महिला को पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के लिए बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना 15 अगस्त की बताई जा रही है। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हाइवे पर एक लाश को खींच कर ले जा रहा है। यह वीडियो रोंगटे खड़े करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म का सीन देख रहे हैं। आरोपी आधे घंटे तक लगभग 500 मीटकर तक लाश को खुलेआम घसीटता रहा मगर की नजर नहीं पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से विक्षप्त बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब का है।

लाश को ठिकाने ले जा रहा था आरोपी

जानकारी के अनुसार, आऱोपी बुजुर्ग की लाश को ठिकाने लगाने जा रहा था। इसी दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि वह घटना स्थल से भाग गया। जब अन्य लोगों को घटना की जानकारी हुई तो वे हाइवे पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग की लाश सड़क पर पड़ी है। वहीं दूसरे की मौत हो गई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद आरोपी भी घटना स्थल पर पहुंच गया औऱ इधऱ-उधर की बातें करने लगा। लोगों को उस पर शक हो गया और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी तक शवों की पहचान नहीं कर पाई है। वहीं आरोपी युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

G-20: भारत ने दिखाया परिवर्तन का पहिया, कोणार्क च्रक के सामने PM मोदी ने दुनियाभर के नेताओं से किया हैंडशेक

Posted by - September 9, 2023 0
भारत के दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम को सिर्फ सफल ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक…

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन, अमरनाथ यात्रा रुकी, बर्फबारी से गिरा तापमान

Posted by - July 8, 2023 0
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. केंद्रशासित प्रदेश…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *