एसएमसी के सशक्तिकरण को लेकर मास्टर ट्रेनर्स का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण संपन्न

118 0

हजारीबाग:- जिले के प्राथमिक शिक्षिका शिक्षा महाविद्यालय ‘डायट’ हजारीबाग में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। विदित हो कि प्रशिक्षण में जिले भर के सीआरपी/ बीआरपी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु विद्यालय प्रबंधन समिति का सशक्तिकरण करना रहा।

इस निमित्त प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया, ताकि वे अपने संकुलाधीन विद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्यों को कुशलतापूर्वक प्रशिक्षित कर सकें।

एसएमसी प्रशिक्षण प्रभाग के प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि जिले के 1485 विद्यालय के प्रबंधन समिति को प्रशिक्षित किया जाना है ।इस निमित्त सभी संबंधित जानकारी संकुल साधन सेवी एवं प्रखंड साधन सेवी को प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई। वहीं प्रशिक्षक के रूप में अभय कुमार व अजय नारायण दास उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एसएमसी के कार्य एवं दायित्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

वहीं प्रतिभागियों ने अपने-अपने संकुल के वैसे बेहतर विद्यालय की चर्चा की जहॉ एसएमसी बेहतर रूप से कार्य कर रही है।वहीं प्रशिक्षकों द्वारा वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण के संबंध में बताया गया तथा वीडियो के विभिन्न तथ्यों पर परिचर्चा की गई।प्रशिक्षणोपरांत बरही 1 के बीईईओ सह प्रभारी डीएसई रामसेवक दांगी के द्वारा  प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सीआरपी/बीआरपी में रामकृष्ण पाण्डेय बरकट्ठा,मो0 सईद चंपारण,जालेश्वर प्रसाद विष्णुगढ़,मीनाक्षी अम्बष्ठा दारु,प्रभू साव पदमा,एजाज अहमद कटकमसांडी,लालधन महतो दाड़ी,वीरेन्द्र कुमार बरही को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीन्द कुमार सिंह,सचिव ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष हृदयांशु कुमार, अरुण कुमार, रंभा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, हेमंत कुमार, श्रीकांत कुमार ,अर्जुन चौधरी, शशि भूषण कुमार सिंह, विनोद शर्मा, दयाल प्रसाद ,गुलाबचंद प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रामगढ़ उपचुनाव की मतगणना जारी- पांचवे राउंड की गिनती में आजसू की सुनीता चौधरी 19529 वोट से आगे

Posted by - March 2, 2023 0
रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों का रुझान आने लगा है। अब तक पांच राउंड की गिनती के आधारिक आंकड़े आये हैं…

झारखंडः नक्सली कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार, अमरीकन राइफल, जवानों से लूटी इंसास, 702 कारतूस जब्त

Posted by - September 1, 2022 0
नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में झारखंड पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चतरा जिले में पुलिस…

दो चोर गिराफ्तार

Posted by - September 27, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – डोरंडा पुलिस ने हिनू स्थित संजय ज्वेलर्स दुकान का छत तोड़कर जेवरात की चोरी करने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *